Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल?

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ राजधानी के कुछ हिस्से में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ राजधानी के कुछ हिस्से में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Weather Update 15 June

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई. जिससे दिल्लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते दिल्ली का पारा 44 डिग्री के पार निकल गया है.

Advertisment

उमस भरी गर्मी से मिली थोड़ी सी राहत

बता दें कि इससे भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार शाम या रात में तेज हवाओं और आंधी-तूफान के साथ दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया था. जिसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन देर रात तक राजधानी के किसी हिस्से में बूंदाबांदी भी नहीं हुई और लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आए. लेकिन लेकिन रविवार तड़के करीब चार बजे मौसम अचानक से बदल गया. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.

दिल्ली में इतना रहा शनिवार को तापमान

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हालांकि इस दौरान लोगों को गर्मी का एहसास 46-47 डिग्री सेल्सियस जितने तापमान के बराबर हुआ. वहीं रात आठ बजे भी दिल्ली में हीट इंडेक्स 51.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. इस दौरान आया नगर में तापमान सबसे अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 15 से 19 जून के बीच देश के कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है. उधर पूर्वी यूपी में 14 से 19 जून के बीच और राजस्थान में 18 और 19 जून को बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: हादसे के शिकार एयर इंडिया विमान के दाहिने इंजन की मार्च में हुई थी मरम्मत, रिपोर्ट में सामने आया सच

ये भी पढ़ें: इजराइली हमलों की निंदा करने वाले बयान से भारत ने खुद को रखा दूर, SCO की चर्चा में शामिल नहीं

weather update today Weather Update today weather update monsoon update North India Weather delhi rain IMD Rain Alert Monsoon 2025
      
Advertisment