/newsnation/media/media_files/2025/01/02/UwAHix4KhEGtsQcXzuiN.jpg)
Cold Weather News in hindi Photograph: (Cold Weather News in hindi)
ठंड और कोहरे की मार जारी है. उत्तर भारत के कई राज्य इससे परेशान हैं. ट्रेनों और हवाई सफर पर सबसे अधिक असर पड़ा है. मंगलवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता बहुत कम हो गई, जिस वजह से करीब 400 उड़ानें विलंबित हुईं.
#WATCH | Delhi: Flight operations are normal at the Indira Gandhi International Airport amid the fog situation in the city pic.twitter.com/t11Nie6D21
— ANI (@ANI) January 8, 2025
उत्तर प्रदेश में ठंड का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह बारिश हो सकती है. बुधवार से शुक्रवार तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 8, 2025
(Visuals from Akshardham area) pic.twitter.com/O1mj0VTODF
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें
जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल
इसके अलावा, देश के ताज यानी कश्मीर में मंगलवार को बर्फभारी हुई, जिस वजह से गुलमर्ग और कोंगोरी में लैंडस्लाइड हो गया. इन क्षेत्रों में ढाई फीट तक बर्फ जमी हुई है. राहत की बात है कि घटना के दौरान पर्यटक वहां नहीं थे. पहलगाम -7.8 सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि घाटी में 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO
उत्तराखंड का ऐसा रहेगा हाल
पहाड़ी इलाके उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और धुंध से परेशानी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम अभी कुछ दिनों तक शुष्क ही रहेगा. पहाड़ों में पाला पड़ने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश का ऐसा रहा हाल
हिमाचल में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रह गई. बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. शीतलहर बढ़ गई है. लाहौल स्पीति के ताबो में -8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा.
कोल्ड-डे की चपेट में उत्तर भारत
उप्र, राजस्थान और पंजाब में जनजीवन प्रभावित हो गया है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अधिकांश जिलों में धूप नहीं निकली. प्रदेश कोल्ड डे की चपेट रहा। पंजाब में घनी धुंध के कारण मंगलवार को जनजीवन बेहाल रहा. राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. तीन दिन राजस्थान में सर्द हवाओं का दौर जारी रह सकता है.