Weather Update: देश के अधिकांश क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में हैं. ठंड का सितम उत्तर भारत में अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में मंगलवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह पांच से तीन घंटे तक विजिबिलिटी महज 50 मीटर रही. उड़ाने जिस वजह से बहुत प्रभावित हुईं.
Weather Update: यूपी में फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन दिल्ली के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा कोहरा है. उत्तर प्रदश में सर्द हवाओं के कारण गलन हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो प्रदेश में ठंड पड़ेगी. सोमवार को उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला फतेहपुर रहा, जिसका तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Weather Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के आसार
राजस्थान में सोमवार को पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में रहा. शीतलहर से लोग घरों में ही दुबके रहे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में 15 जनवरी को फिर से बारिश और ओले पड़ सकते हैं.
Weather Update: कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के आसार
कश्मीर का न्यूनतम तापमान और लुढ़क गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आने वाला मौसम कुछ दिन ऐसा ही रहेगा. कश्मीर में फिर से बर्फबारी और बारिश होने के आसार है.
Weather Update: हिमाचल के तीन जिलों में शीतलहर
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 18 जनवरी शाम तक रहेगा. हिमाचल में सोमवार को दो दिन बाद धूप खिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि, ऊना और कांगड़ा अब भी शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम साफ रहने के वजह से अधिकतम तापमान में बढ़त हुई है. खास बात है कि अटल टनल फिर से वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी दो दिन की बर्फबारी के बाद सोमवार को धूप खिली. बर्फबारी से बधित रास्ते अब फिर से शुरू हो गए हैं.