/newsnation/media/media_files/2025/08/06/rain-alert-2025-08-06-07-06-19.jpg)
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)
Weather Update: देश में इस बार सितंबर के महीने में जमकर बारिश होने वाली है. क्योंकि देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी एक्टिव है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक देश के कई इलाकों में जमकर बारिश होगी. इसमें उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में सबसे अधिक बारिश की संभावना है. ऐसे में विभाग ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा सोमवार को मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 सितंबर को राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाकों के साथ दक्षिण-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के साथ शाहदरा इलाके में भी भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का आशंका
वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी कै मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद और मुरादाबाद में भारी बारिश की आशंका है. इनके अलावा हमीरपुर, ललितपुर, पीलीभीत, महोबा, जालौन, झांसी में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ और यूपी में सोमवार-मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है.
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को भारी बारिश की आशंका है. दोनों राज्यों में सोमवार से बुधवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. जिसके लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
उधर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण में भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है. वहीं ओड़िशा में अगले चार दिन भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं असम और मेघालय में 2 से 6 सितंबर तक तेज बारिश होने की आशंका है. जबकि केरल, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 19 लोगों की मौत और कई घायल
ये भी पढ़ें: LPG Price Cut: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की गिरावट, ये हैं नए दाम