LPG Price Cut: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की गिरावट, ये हैं नए दाम

LPG Price Cut: सितंबर महीने के पहले ही दिन देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. नई कीमतें सोमवार (1 सितंबर) से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं अब कहां कितने में मिल रहा है गैस सिलेंडर

LPG Price Cut: सितंबर महीने के पहले ही दिन देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. नई कीमतें सोमवार (1 सितंबर) से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं अब कहां कितने में मिल रहा है गैस सिलेंडर

author-image
Suhel Khan
New Update
lpg cylinder price cut

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर Photograph: (Social Media)

LPG Price Cut: सितंबर की शुरुआत हो चुकी है इसी के साथ देश में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर के दाम भी शामिल हैं. दरअसल, 1 सितंबर यानी सोमवार को देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. नई कीमतों में सोमवार से ही लागू हो गईं. इसके बाद अब आपको एलपीजी सिलेंडर पहले के मुकाबले 51.50 रुपये सस्ता होगा. क्योंकि देश की तेल विपरण कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतें में 51.50  रुपये की कटौती की है. हालांकि ये दाम सिर्फ 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कम किए गए हैं. जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

जानें दिल्ली में कितने में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर

Advertisment

तेल कंपनियों ने 1 सितंबर को 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती की है. इसी के साथ नई कीमतें लागू हो गई हैं. राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटकर 1580 रुपये हो गए हैं. जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 853 रुपये का मिल रहा है. बता दें कि तेल कंपनियों ने पिछले महीने यानी अगस्त में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये की कटौती की थी.

देश के प्रमुख महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

सोमवार को देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. मुंबई में 19 किग्रा वाला व्यावसायिक सिलेंडर 51 रुपये सस्ता होकर 1531 रुपये का हो गया है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यहां 852.50 रुपये बने हुए हैं. उधर कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 50.50 रुपये कम होकर 1684 रुपये का हो गया है. जबकि 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 879 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में 19 किग्रा वाले गैस सिलेंडर के दाम 51 रुपये कम होकर 1738 रुपये हो गए हैं. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 868.50 रुपये में मिल रहा है.

अन्य शहरों में गैस सिलेंडर की कीमत

गुरुग्राम में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,597 रुपये तो 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 861.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 19 किग्रा वाले सिलेंडर का भाव 1,580 रुपये तो 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 850.50 रुपये में मिल रहा है. लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,702.50 रुपये हो गए हैं. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर 890.50 रुपये में मिल रहा है. उधर जयपुर में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम 1,608.50 रुपये तो 14.2 किग्रा वाला सिलेंडर 856.50 रुपये में मिल रहा है. पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,829 रुपये तो 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 942.50 रुपये चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में कांपी धरती, आधी रात महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें: Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 19 लोगों की मौत और कई घायल

LPG Cylinder Price Dropped delhi lpg cylinder price Domestic LPG Cylinder Price Commercial LPG cylinder prices LPG Cylinder Price lpg cylinder price cut LPG price cut
Advertisment