/newsnation/media/media_files/2025/08/12/delhi-rain-alert-12-august-2025-08-12-06-42-18.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव Photograph: (ANI)
Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों बारिश कहर बरपा रही है. इस बीच सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश शुरू हुई. बारिश का ये दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में जमकर बारिश हुई थी. तब भी कई इलाकों में पानी भर गया था और सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला था. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. वहीं मंगलवार को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक बारिश होने की आशंका है. वहीं पूर्व मध्य भारत के अलावा उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि बुधवार से शनिवार तक मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | Waterlogging on the Rao Tularam Marg after heavy rains earlier today pic.twitter.com/7xdhUovwSY
— ANI (@ANI) August 12, 2025