Weather Update: दिल्ली-NCR में जमकर बरसे बदरा, कई इलाकों में जलभराव, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे सड़कों पर वाहनों की लाइन लग गई. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे सड़कों पर वाहनों की लाइन लग गई. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
delhi rain alert 12  August

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव Photograph: (ANI)

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों बारिश कहर बरपा रही है. इस बीच सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश शुरू हुई. बारिश का ये दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में जमकर बारिश हुई थी. तब भी कई  इलाकों में पानी भर गया था और सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला था. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

मंगलवार को इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. वहीं मंगलवार को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक बारिश होने की आशंका है. वहीं पूर्व मध्य भारत के अलावा उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि बुधवार से शनिवार तक मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते केदारनाथ यात्रा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से गुरुवार तक रुद्रप्रयाग के साथ राज्य के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को एहतियाती कदम उठाने और केदारनाथ धाम यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित करने का आदेश दिया है. उधर उत्तरकाशी के धराली में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बीते मंगलवार को धराली में आए सैलाब में पांच लोगों की जान चली गई. जबकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Delhi rainfall imd Delhi Rain Alert delhi rain today weather update news today weather update weather update today Weather Update
Advertisment