'सिंधु नदी पर बांध बना तो होगा युद्ध', मुनीर के बाद अब बिलावल भुट्टों की गीदड़भभकी

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने धमकी दी है कि यदि  भारत सिंधु जल संधि को स्थगित करता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो युद्ध होगा.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने धमकी दी है कि यदि  भारत सिंधु जल संधि को स्थगित करता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो युद्ध होगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bilawal Bhutto

बिलावल भुट्टो Photograph: (X)

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के एक बार फिर से भारत को लेकर गीदड़भभकी दी है. उनका कहना है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता  है और सिंधु नदी पर बांध बनाने का प्रयास करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं. बिलावल ने यह बयान हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाई के 282वें उर्स के मौके पर दिया. यहां पर एक आयोजन हो रहा था.

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे

आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे. इनमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. 7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाया. पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को ढेर ​कर दिया. हवाई हमला कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पाकिस्तान के लिए बड़े झटके की तरह था. हालांकि दस मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया था.

सशस्त्र बलों को पूरी तरह से खुला छोड़ा

इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी कहा था कि  जिस अगले युद्ध की आशंका जताई गई, वह जल्द ही हो सकता है. हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है. इसी वजह से यह अभियान सफल रहा. जनरल द्विवेदी के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश झकझोर दिया था. इसके अगले ही दिन 23 अप्रैल को शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की अहम बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद सख्त अंदाज में कहा,'अब बहुत हो चुका.'

ये भी पढ़ें:  फतेहपुर में बिगड़ गए हालात, दो समुदाय के लोगों में टकराव, मकबरे की बैरिकेडिंग तोड़ी

Bilawal Bhutto Bilawal Bhutoo Zardari Bilawal Bhutto Statement
      
Advertisment