Weather Update: महाराष्ट्र-ओडिशा समेत देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन अभी भी देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों मे भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन अभी भी देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों मे भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 27 September

ओडिशा-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Mumbai Rains: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है. जबकि अभी भी कुछ इलाकों में मानसून बना हुआ है. जिसके चलते अभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से सोमवार तक मुंबई में भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पिछले दिनों में भी महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisment

27 से 29 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के पूर्वानुमान में कहा है कि मुंबई में शनिवार (27 सितंबर) से सोमवार यानी 29 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मुंबई के अलावा आसपास के जिलों पालघर, ठाणे और रायगढ़ में भी सोमवार तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई में फिलहाल ऑरेंज अलर्ट जारी है, जिसका मतलब है कि हल्की गरज और तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पालघर, ठाणे और रायगढ़ भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है उनमें जालना, बीड और सोलापुर शामिल हैं. इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के ज़्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश की आशंका जताई है. जिसके लिए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जानें कहां कैसे रहेगा मौमस का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को छत्तीसगढ़, केरल, माहे, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर शनिवार को गरज के साथ बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. उधर बिहार, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, केरल, माहे, लक्षद्वीप, ओडिशा, रायलसीमा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी मौसस के ऐसे ही बने रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी का ओडिशा दौरा, स्वदेशी 4G प्रणाली और BSNL के 97 हजार टॉवर की करेंगे शुरुआत

ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद का महिमामंडन करना पाकिस्तान की विदेश नीति', UNGA में शहबाज के बयान पर भारत ने लगाई लताड़

Weather Forecast Rain alert imd today weather update weather update today Weather Update
Advertisment