Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain alert 14 August

दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)

Weather Update: देशभर में मानसून का सितम जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है और लोगों को आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी जमकर बारिश हो रही है. फिलहार दोनों राज्यों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.

Advertisment

दिल्ली के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

दिल्ली में इनदिनों मानसून अपना असर दिखा रहा है. सोमवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई तो मंगलवार और बुधवार को लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, लेकिन बुधवार देर रात एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया और दिल्ली-एनसीआर में रात से ही बारिश शुरु हो गई. बारिश का ये सिलसिला अभी भी जारी है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. 

दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार से शनिवार तक (14-16 अगस्त ) तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एनसीआर में आने जाने वाले लोगों को लिए एडवाइजरी भी जारी की है. भारी बारिश के चलते गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-9 पर भी जाम लग सकता है. 

इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश

उधर दक्षिण के राज्यों में भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है. तेलंगाना में पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से लो-प्रेशर का क्षेत्र बन गया है. जिसके चलते ट्रफ लाइन पूर्व से पश्चिम तक फैल गई है. इससे अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मानसून का असर देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से बंगाल से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: रूस या अमेरिका? दोनों में से एक को चुनना पड़े तो किसको चुनेगा भारत

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपचाप सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन

imd Weather Forecast heavy rain alert himachal Heavy Rain Alert Rain alert Delhi Rain Alert Weather Update
Advertisment