Weather Update: दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: पहाड़ों पर मानसून कहर बरपा रहा है. वहीं भारी बारिश के बाद मैदानी इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं. उधर उत्तराखंड के धराली में अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: पहाड़ों पर मानसून कहर बरपा रहा है. वहीं भारी बारिश के बाद मैदानी इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं. उधर उत्तराखंड के धराली में अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 8 August

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय है. जिसके चलते कई इलाकों में अब भी जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद हालात बेहद खराब है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार को उत्तरकाशी में आए सैलाब के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन भी अभी जारी है. कई लोग अब भी लापता है. जिनका अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है. 

इन इलाकों में होगी जमकर बारिश

Advertisment

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार (8 अगस्त) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो उसके बाद बारिश में कमी होने लगेगी.  उधर कर्नाटक के भी कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इस दौरान बेंगलुरु ग्रामीण, तुमकुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोप्पल, बागलकोट, बेलगाम जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और अयोध्या भी शामिल हैं.

अगले सात दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक देश के कई राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इनमें पूर्वोत्तर के सभी राज्य शामिल हैं. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार यानी आठ अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. इस साथ ही अगले एक सप्ताह तक मध्य भारत और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

यूपी, हरियाणा और पंजाब में अगले सप्ताह तक बारिश की आशंका

वहीं शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश होगी. जबकि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार  तक भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. उधर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में शुक्रवार से मंगलवार तक अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि शुक्रवार से रविवार तक बिहार और झारखंड भारी बारिश होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Railways: रेल यात्रा के दौरान अब जनरल कोच में भी मिलेगा साफ सुथरा खाना, सस्ती दर पर मिलेगी ये सुविधा

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ये क्या कह दिया है, अब हो रही है खूब चर्चा

weather update today Weather Update Rain alert Heavy Rain Alert Bihar Train Alert Delhi Rain Alert
Advertisment