Railways: रेल यात्रा के दौरान अब जनरल कोच में भी मिलेगा साफ सुथरा खाना, सस्ती दर पर मिलेगी ये सुविधा

Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब जनरल कोच में 80 रुपये में भोजन मिल सकेगा. IRCTC और टच स्टोन फाउंडेशन के समझौते के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब जनरल कोच में 80 रुपये में भोजन मिल सकेगा. IRCTC और टच स्टोन फाउंडेशन के समझौते के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
train

railways(social media)

Railways:  रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब तक सिर्फ एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में भोजन की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब जनरल कोच में यात्रा करने वालों को भी ट्रेन में साफ सुथरा भोजन मिलेगा. अब जनरल कोच में यात्रा करने वालों को ट्रेन में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को मात्र 80 रुपये का भुगतान करना होगा. यह पहल भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी और टच स्टोन फाउंडेशन के बीच एक समझौते के तहत होगा.

Advertisment

80 रुपये का भुगतान करना होगा

इस नई व्यवस्था के तहत जनरल कोच और एसी कोच के यात्रियों को एक समान शुल्क पर शाकाहारी भोजन प्रदान होता है. रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध शाकाहारी खाने की कीमत 70  रुपये है. अगर आप ट्रेन में बैठकर खाने की मांग करते हैं तो इसके लिए उन्हें 80 रुपये का भुगतान करना होगा. 

यात्रियों के लिए आरामदायक भी होगा

यह भोजन पर्यावरण अनुकूल थालियों में दिया जाएगा. इससे प्लास्टिक उपयोग को कम किया जा सकेगा.  शाकाहारी थाली में यात्रियों को 2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम), 150 ग्राम सादा चावल, 150 ग्राम दाल या सांभर, 100 ग्राम मौसमी सब्जी और 80 ग्राम दही उपलब्ध होगा. इस थाली में संतुलित पोषक तत्व होगा. इससे तरह सफर के दौरान यात्रियों के लिए आरामदायक भी होगा. 

जनरल डिब्बे में लंबा सफर करते हैं

रेलवे की इस पहल से उन लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा, जो जनरल डिब्बे में लंबा सफर करते हैं.  उन्हें खाने के लिए स्टेशनों पर उतरकर तलाश करना होता है. इसके बाद कम गुणवत्ता वाले खानपान पर निर्भर होना पड़ता है.  देश भर के यात्रियों को अब ट्रेन में ही पौष्टिक और ताजा भोजन सुलभ होगा. इस योजना को जल्द ही चरणबद्ध तरह से लागू किया जाएगा. इससे यात्रियों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो सकेगी. 

Railway railway facility Indian Railway facility railway facility train journey Indian Railway Facilities
      
Advertisment