/newsnation/media/media_files/2025/09/03/rain-alert-2025-09-03-08-02-25.jpg)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश का दौरग थम गया है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 16-17 सितंबर के बीच पहाड़ों पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसके चलते एक बार फिर से उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू होगा. फिर इसके बाद मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यूपी-बिहार में हो सकती है जमकर बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यूपी बिहार समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है. जिसके चलते आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार से सोमवार तक राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.
महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बारिश की आशंका
वहीं महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में बारिश की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका है. वहीं दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बिजली कड़कने के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. इसके साथ ही विभाग ने मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धाराशिव और लातूर में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही विदर्भ के सभी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के अकोला, अमरावती, नागपुर और भंडारा में भारी बारिश की संभावना है.
पंजाब अभी भी बाढ़ से त्रस्त
उधर यूपी के कई इलाकों में गंगा और यमुना अभी भी उफान पर हैं. जिससे कई मकानों के गिरने की खबर है. जबकि कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. यूपी के फर्रुखाबाद, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, इटावा, औरैया के कई गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ में डूबे हुए हैं. वहीं पंजाब के लुधियाना में अभी भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए फिर से आया नया अपडेट, भारी बारिश ने टाल दी यात्रा
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: आज कितने बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकेंगे LIVE