/newsnation/media/media_files/2025/08/13/rain-alert-13-august-2025-08-13-06-29-19.jpg)
उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Weather Update: मानसून का सीजन कई राज्यों के लिए आपदा लेकर आता है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ों राज्यों के लिए मानसून किसी मुसीबत से कम नहीं होता. हर साल की तरह इस साल भी मानसून इन दोनों पहाड़ी राज्यों में कहर बरपा रहा है. यही नहीं मैदानी राज्यों में भी भारी बारिश के चलते नदियां उभान पर हैं और कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बारिश का ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की आशंका है.
इन राज्यों में बुधवार को हो सकती है झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को यूपी, बिहार के कई जिलों के अलावा पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय के साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी बुधवार को बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिण के राज्य केरल, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश की आशंका है. वहीं पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बुधवार और गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भारी की आशंका के चलते 'आरेंज अलर्ट' जारी किया है.
हिमाचल में भारी बारिश का कहर, 398 सड़कें बंद
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी इनदिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है. जिससे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य की 398 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं शिमला में मंगलवार को पेड़ उखड़ने की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ बम के समाने PM मोदी ने बनाई रणनीति, अब इस नेता से फोन पर की बात
ये भी पढ़ें: असीम मुनीर के बाद अब शहबाज शरीफ के बड़े बोल- 'भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता'