असीम मुनीर के बाद अब शहबाज शरीफ के बड़े बोल- 'भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता'

पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर के अमेरिका की धरती से दिए गए भारत विरोधी बयान के बाद अब शहबाज शरीफ ने बड़े बोल बोले हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता है.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर के अमेरिका की धरती से दिए गए भारत विरोधी बयान के बाद अब शहबाज शरीफ ने बड़े बोल बोले हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Pakistan PM Shehbaz Sharif

Pakistan PM Shehbaz Sharif Photograph: (Social Media)

ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी फिजूल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है. यही वजह है कि कभी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर तो कभी वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत को लेकर आग उगल रहे हैं. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. शरीफ ने भारत को लेकर एक बार फिर बड़े बोल बोले हैं. पाक पीएम ने कहा है कि भारत पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता है. दरअसल,  पाक पीएम शहबाज शरीफ का यह बयान सिंधु जल संधि को लेकर आया है. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी पर पाकिस्तान भारत की किसी भी साजिश का जवाब देगा. 

पाक पीएम शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अप्रैल में सिंधु जल संधि को कैंसिल कर दिया था. भारत के इस कदम के बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने हिस्से के पानी को रोकने के लिए युद्ध की कार्रवाई बताया था. एक मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार शहबाज शरीफ ने कहा कि आईडब्ल्यूटी में वन साइडेड कैंसिलेशन का कोई प्रावधान नहीं है.  शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं शत्रु से कहा देना चाहता हूं कि अगर आप हमारे हिस्से का पानी रोकने की धमकी दोगे तो इस बात का ख्याल रखें कि आप पाकिस्तान का एक बूंद पानी भी नहीं रोक सकते. दरअसल, शहबाज शरीफ राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से अगर ऐसा कोई भी कदम उठाया गया तो फिर सबक सिखाया जाएगा. इस दौरान पाक पीएम ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फाइटर जेट्स गिराए जाने की बात दोहराई.

अमेरिका की धरती से क्या बोले पाक आर्मी चीफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत पर निशाना साधा. अमेरिका के फ्लोरिडा में पाक मूल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत हमारे हिस्से का एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता है. पाक आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु देश है. ऐसे में भारत के साथ अगर युद्ध होता है तो किसी बड़ी कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान अपना परमाणु इस्तेमाल करने से भी नहीं झिझकेगा. हालांकि पाकिस्तान के इस बयान पर भारत ने उसको आइना दिखाया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत किसी भी तरह से के परमाणु ब्लैकमेल में नहीं आएगा. 

pakistan pm shehbaz sharif
Advertisment