/newsnation/media/media_files/2025/08/16/rain-alert-today-16-august-2025-08-16-07-16-45.jpg)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: देश के अधिकांशों राज्यों में बारिश के सिलसिला जारी है. कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. शनिवार यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर में भी बारिश ने तबाही मचा दी है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा शनिवार को मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार यानी 16 अगस्त से लेकर 18 अगस्त यानी सोमवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की आशंका है. बारिश का ये दौर 21 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है.
जानें यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 12 अगस्त यानी बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं शनिवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. उधर पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बिहार और ओडिशा जमकर होगी बारिश
उधर बिहार और ओडिशा में रविवार से बुधवार तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान ओडिशा के कई हिस्सों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इनदिनों बारिश से तबाही मची हुई है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून शनिवार और रविवार को राज्य के बागेश्वर और नैनीताल जिलेों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मंगलवार तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन होने की वजह से सड़कें बंद हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Vice President Elections: कौन होगा भाजपा का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, इस दिन हो जाएगा पक्का
ये भी पढ़ें: Trump Putin Meeting: ट्रंप-पुतिन की बातचीत में रूस-यूक्रेन सीजफायर पर नहीं बनी सहमति, अलास्का में बैठक खत्म