Weather Update: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड-पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी

Weather Update: मई का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: मई का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert in Delhi UP

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ इलाकों में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है.

Advertisment

इन राज्यों में हो सकती है ओलावृष्टि

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो रविवार और आने वाले दिनों में बिहार और राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि होने की आशंका है. इसे लेकर विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक देश के लगभग आधे हिस्से में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.

कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका

आईएमडी के मुताबिक, अगले सप्ताह बुधवार (7 मई) तक उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही अगले चार-पांच दिनों तक मध्य, पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की आशंका है. जबकि 5 से 8 मई तक पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोम सक्रिय हो रहा है, इसके साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और दूसरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित है. जिससे फिलहाल गर्मी से राहत देने वाला मौसम बना हुआ है.

यहां चलेंगी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और असम के अलावा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक के कुछ स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके अलावा हिमाचल, बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए येलो और हिमाचल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला से शादी करना मुनीर अहमद को पड़ा महंगा, नौकरी से हुई बर्खास्त, छिपाई थी इतनी बड़ी बात

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: महबूबा मुफ्ती पर भारी पड़ सकता है फारूक अब्दुल्ला का ये बयान, जानें क्या बोले J&K के पूर्व सीएम

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert
      
Advertisment