Weather Update: देशभर में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों पर बारिश ने तबाही मचा रखी है, जबकि राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश के चलते दिल्ली के जैतपुर में एक मकान की दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. उधर भारी बारिश के बीच उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली में शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (10 अगस्त) को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर हल्की बारिश की होने की संभावना जताई है. उधर पूर्वोत्तर के राज्यों में भी रविवार को बारिश होने की आशंका है.
यूपी में उफान पर नदियां, फतेहपुर में पांच लोग डूबे
वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. यूपी में भी ज्यादातर नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच शनिवार को यूपी के फतेहपुर जिले में कजरी विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूब गए. इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि चार लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. वहीं चंदौली में एक कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं यूपी के ही मऊ में सरयू नदी में मछली पकड़ने गए रामाकांत निषाद नाम के शख्स की डूबने से मौत हो गई.
शाहजहांपुर में खतरे के निशान के ऊपर गंगा
बता दें कि फतेहपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान से 24 सेमी ऊपर पहुंच गया है. वहीं कन्नौज में यह खतरे के निशान के करीब है. जबकि उन्नाव में गंगा चेतावनी बिंदु के करीब बह रही है. वहीं शाहजहांपुर में गंगा उफना पर है और ये खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर बह रही है. जबकि हापुड़ में शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़कर 199.44 सेमी हो गया. जो बाढ़ के निशान से 24 सेंटीमीटर अधिक है. वहीं बदायूं में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि पूर्वांचल में पानी कम होने लगा है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से दो किलोमीटर आगे लैंडस्लाइड, सड़क कई मीटर तक धंसी, ट्रैफिक को किया डायवर्ट
ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई असर? अगले 6 महीनों में और ज्यादा बढ़ेगा निर्यात