Weather Update : झुलसाने वाली गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 5 राज्‍यों के लिए IMD की चेतावनी

Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Hot Weather

Hot Weather Photograph: (Social Media)

Weather News : देश में मौसम ने लोगों को हैरान कर रखा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी ने लोगों का कंफ्यूजन बढ़ा दिया है. मार्च महीने से ही ठंड गायब हो रही है और लोगों को अप्रैल वाली गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम ने यूटर्न लिया है. लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कहीं ऊपर पहुंच चुका है और यह 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.

Advertisment

नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

वहीं, मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ओड़ीशा में गर्मी का कहर बढ़ गया है. झारसुगुड़ा में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं संबलपुर, मयूरभंज और अन्य जिलों में लू की चेतावनी जारी कर दी गई है. अंगुल बलांगीर और टीट गढ़ में भी तापमान 40° के पार पहुंच चुका है. झारखंड की बात करें तो झारखंड के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. चाय बास में 41° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 7.6 ° अधिक है. वहीं, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंबू, पश्चिमी शिबू धनबाद और बोकारो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि 19 मार्च के बाद बारिश और आंधी के कारण कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-  Aadhar Card से लिंक होगी Voter ID, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला

कलबुर्गी में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

कलबुर्गी में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 15 से 17 मार्च के बीच तापमान में और वृद्धि हो सकती है और 18 से 19 मार्च को हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों जैसे पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पश्चिम वर्धमान और बीरभूम में लू का असर बढ़ गया है. कोलकाता में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है यह दर्ज किया गया है. वहीं 18 मार्च तक लू का असर जारी रह सकता है, जबकि 20 मार्च के बाद बारिश से राहत की उम्मीद है. महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में सबसे अधिक गर्मी देखी जा रही है. चंद्रपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक है.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

वर्धा जैसे क्षेत्रों में तापमान 41 डिग्री से अधिक

ब्रह्मापुरी, सोलापुर और वर्धा जैसे क्षेत्रों में तापमान 41 डिग्री से अधिक है. नमी कम होने से गर्मी और भी असहनीय हो गई है और फिलहाल राहत की कोई भी संभावना नहीं है. अब गर्मी से बचाव के उपाय पर भी एक नजर डालते हैं.  दिन के 12 से 3:00 बजे तक धूप में बाहर जाने से बचें. अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें. हल्के और सूती कपड़े पहनें और बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें. सिर को ढके और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

Weather Update
      
Advertisment