/newsnation/media/media_files/2024/12/30/97tNZFSY0HE77ocRPTa3.jpg)
इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है और इससे कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कुछ राज्यों में शीतलहर के चलते लोग परेशान हैं.
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार रात उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, आज रात उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, असम, राजस्थान के अलावा और मेघालय में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा भी कुछ राज्यों में आज रात घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूट गए शोएब अख्तर
यहां कल घना कोहरा छाने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज और कल भी उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पूर्वोत्तर के राज्य असम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा देकने को मिलेगा. आईएमडी का कहना है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को दिन के समय ठंडी हवाएं चलेंगी साथ ही हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में भी दिन में ठंड की स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Punjab Bandh: किसान संगठनों के आह्वान पर आज पंजाब बंद, सड़कें सूनी, रेल यातायात भी हुआ ठप
मछुआरों के लिए चेतावनी जारी
उधर, मौसम विभाग ने मछुआरों से बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है. दरअसल, आईएमडी ने श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में आज तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इस दौरान 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. जिनकी रफ्तार बढ़कर 55 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह की है.
ये भी पढ़ें: लो..मन गया किसानों का नया साल, अब 42000 रुपए हो जाएगी PM किसान योजना की धनराशि! फाइल हुई तैयार