Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरेगा पारा, चक्रवात दितवाह का दिखेगा असर, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update today

Weather Update Photograph: (Social Media)

दिसंबर माह की शुरूआत होते ही ठंड अपना असर दिखाने लगी है. दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में सुबह के वक्त हल्की कोहरे की चादर दिखाई दी. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी (IMD) ने चक्रवात दितवाह पर अपडेट दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों में इसका असर दिखने वाला है. इसकी वजह से बारिश होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मगर यहां पर ठिठुरन बढ़ सकती है. तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 

Advertisment

कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया

चक्रवात दितवाह कमजोर जरूर पड़ा है. मगर इसका असर भारत के कुछ राज्यों में दिखने वाला है. तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विज्ञान विभाग ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेनई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गहरे दबाव के कारण दितवाह पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के करीब उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर तीन किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ये दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ा है. 

यूपी और बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव 

उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पर हल्के कोहरे की चादर है. मगर दिन निकलते ही मौसम साफ हो जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. वहीं बिहार में ठंड ने शुरुआत रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राज्य के 23 जिलों में घना कोहरा छाया रहने वाला है. इसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और जुमई के क्षेत्र जुड़े हुए हैं. यहां पर विजिबिलिटी घटी है. यह मात्र 500 मीटर तक ही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय यहां पर तापमान में और गिरावट हो सकती है. 

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम सुहावना है. यहां पर आने वाले सैलानियों के ​यह काफी उपयुक्त है. दोपहर के वक्त तापमान में थोड़ी नरमी महसूस होती है. हल्की धूप के कारण ठंड से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 4 दिसंबर से कुछ पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. IMD ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: Gujarat: ‘सरकारी पैसों से बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाना चाहते थे जवाहरलाल नेहरू’, राजनाथ सिंह ने किया दावा

Weather Forecast Weather Update
Advertisment