Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ गया है. वहीं दक्षिण में बारिश के कारण आम जनजीवन ठप है. 

Weather Update: कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ गया है. वहीं दक्षिण में बारिश के कारण आम जनजीवन ठप है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
winter update

Weather Update (social media)

कश्मीर के मैदानी इलाकों मे गुरुवार को पहली बर्फबारी के बाद से पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. खासकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में तापमान गिर गया है. वहीं दक्षिण भारत के कई भागों में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को बीते तीन वर्षों में दिसंबर सबसे सर्द रहा है. यहां पर पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

दिल्ली में तापमान गिरा 

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली में देखा जा रहा है. यहां पर पारा लगातार लुढ़क रहा है. यहां पर आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. दिल्ली में सुबह के समय हल्के कोहरे की चादर दिखाई दे रही है. लोगों के घरों में अलाव और हीटर देखे जा रहे हैं. 

अभी बनी रहेगी शीतलहर की स्थिति

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत के कुछ भागों में शीत लहर के हालात बने हुए हैं. विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. इसके कारण पारा और गिरेगा. इसके साथ ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड सहित अलग-अलग राज्यों में शीतलहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. 

उत्तर भारत में शीत लहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ भागों में 16 दिसंबर तक शीतलहर के हालात बनने की संभावना बनी हुई है. राजस्थान के कुछ भागों में 16 दिसंबर तक शीतलहर के हालात बने रहने वाले हैं. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शीत लहर के हालात बने रहेंगे. वहीं  जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में 16 दिसंबर तक ऐसे हालात जारी रहेंगे. 

Delhi weather forcast Weather Forcast Today weather forcast Newsnationlatestnews newsnation Weather Update
Advertisment