/newsnation/media/media_files/2025/01/27/U5LqAkWwMGko3MTYbBrT.jpg)
Weather Update Photograph: (Weather Update)
Weather Update Today: देशभर में मानसून सक्रिय बना हुआ है. जिसके चलते कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. वहीं पहाड़ों पर आसमान से आफत बरस रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से हालात बेहद खराब हैं.
दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही जलभराव के चलते जाम की समस्या से भी लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ और लो प्रेशर क्षेत्र के बनने का असर सोमवार दो दिल्ली में देखने को मिलेगा. जिससे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
वहीं पश्चिमी यूपी में इनदिनों बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन पूर्वी यूपी में बारिश न होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. आने वाले तीन दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार के पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने की आशंका है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 22-23 अगस्त को राज्य में भारी बारिश होने के आसार हैं.
पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी
उधर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई. उससे पहले किश्तवाड़ में भी बादल फटने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी इनदिनों आफत की बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पिथौरगढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल, कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव लड़ा, जानें पूरा सफर
ये भी पढ़ें: लोकसभा में पेश किया जाएगा जन विश्वास संशोधन विधेयक-2025, अपराध-मुक्त हो जाएंगे छोटे-मोटे अपराध