Weather News: उत्तर भारत में जानें कब तक दस्तक देगी सर्दी, IMD का पूर्वानुमान, कई इलाकों में पड़ सकती है बारिश

Weather News: नवंबर का महीना चल रहा है और ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि मौसम कैसा रहने वाला है. IMD क्या कहता है और कब तक सर्दी ढंग से पड़ेगी आइए जानते हैं.

Weather News: नवंबर का महीना चल रहा है और ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि मौसम कैसा रहने वाला है. IMD क्या कहता है और कब तक सर्दी ढंग से पड़ेगी आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
north india weather

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस बार उत्तर भारत में ठंड की दस्तक देर से होगी. नवंबर महीने में देशभर में औसतन 29.7 मिमी बारिश की संभावना जताई गई है, जो सामान्य सीमा (77-123%) के भीतर रहेगी. अधिकतम तापमान अधिकतर इलाकों में सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रशांत महासागर में सक्रिय ला नीना और हिंद महासागर में बने नकारात्मक इंडियन ओशियन डाइपोल (आईओडी) का असर सर्दी और वर्षा दोनों पर दिखाई देगा. इन स्थितियों के कारण दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकती है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश सामान्य से कम रहने की संभावना है.

Advertisment

थोड़ी देरी से होगी ठंड की शुरुआत

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और कर्नाटक के दक्षिणी भाग शामिल हैं यहां पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान नवंबर में औसतन 118.7 मिमी वर्षा होती है और इस बार भी सामान्य बारिश की उम्मीद है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत थोड़ी देर से होगी और दिसंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. रातें सामान्य से अधिक गर्म रहेंगी, जबकि दिन का तापमान सामान्य दायरे में रहने की संभावना है.

पंजाब में बारिश और कोहरे का असर

आईएमडी ने मंगलवार से दो दिनों तक पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. रविवार को लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में हल्के कोहरे के कारण दृश्यता में कमी दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 2.6 डिग्री अधिक दर्ज हुआ. मानसा में सर्वाधिक तापमान 32.7°C और बठिंडा में न्यूनतम 12.8°C रहा.

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

चार और पांच नवंबर को हिमाचल में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और चंबा में हल्की बारिश की संभावना है. बुधवार को शिमला, सोलन और कुल्लू तक बारिश का असर रहेगा. कुल मिलाकर, नवंबर 2025 में देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, दक्षिण भारत में बारिश जारी रहेगी और उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत कुछ देर से महसूस होगी.

यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की आशंका, दिल्ली-NCR में छाई धुंध

imd alert Weather News Weather alert
Advertisment