Weather News : क्या दिल्ली से सर्दी की हो गई विदाई? IMD ने बताई तापमान बढ़ने की वजह

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसा तो तब है जब जनवरी का महीना चल रहा है.

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसा तो तब है जब जनवरी का महीना चल रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
delhi cold weather news

delhi cold weather news Photograph: (delhi cold weather news)

Weather News: जनवरी में ही लगने लगी है गर्मी, नहीं सुहा रहे मोटे जैकेट और रजाई. जनवरी की धूप दिला रही है मार्च की याद... अभी जनवरी पूरा बीता भी नहीं और गर्मी सताने लगी है. सुबह-सुबह तो फिर भी ठीक है, मगर दोपहर होते होते धूप सताने लगती है. जहां कुछ दिन पहले तक सर्दी से हालत खराब थी. शॉल टोपी और मफलर लगाकर लोग घूमते हुए दिख रहे थे और अब एकदम से मौसम ने पलटी मार दी है और पारा ऊपर चढ़ गया है. बदलते मौसम ने लोगों को सर्दी से राहत तो दी है मगर चिंता भी बढ़ा दी है कि आखिर अभी से इतने गर्म दिन जनवरी में ही मार्च वाला हाल हो गया है. सभी हैरत में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Bank Holidays : फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, 31 जनवरी से पहले निपटा लें अपने काम

आखिर क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज

तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है और मौसम विभाग ने इसे लेकर क्या कहा है. आईएमडी यानी कि मौसम विभाग के मुताबिक यह जो मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है इसके पीछे का कारण है वेस्टर्न डिस्टरबेंस. यह इसलिए है की एक पश्चिम विक्षोभ काफी स्ट्रांग आ रहा है. आईएमडी वैज्ञानिक का कहना है कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है और दक्षिणी हवाएं दिल्ली पहुंच गई हैं, जिसके चलते उत्तर भारत में एक से 2 डिग्री तापमान बढ़ने के आसार है. वहीं दिल्ली के लिए कहा गया कि यहां के तापमान में और बढ़ोतरी के अब चांस नहीं हैं. दिल्ली में खास बढ़ोतरी का और चांस नहीं दिख रहा.

यह खबर भी पढ़ें-  Petrol Diesel Price Today : देश में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, चेक करें अपने शहर में रेट

उत्तर भारत के इन राज्यों के लिए बड़ी चेतावनी

23 जनवरी के लिए मौसम विभाग की तरफ से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावनाएं जताई गई थी. वहीं 24 जनवरी की सुबह से एक बार फिर तापमान में धीरे-धीरे गिरावट की बात कही गई है. क्योंकि इस दिन से वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे बढ़ जाएगा, जिससे फिर से ठंड बढ़ सकती है और फिर से धुंध और कोहरा छाने के आसार हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 19 जनवरी को 26.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था जो कि 6 सालों में जनवरी का सबसे गर्म दिन था. पिछली बार जनवरी में इतनी गर्मी 21 जनवरी 2019 को महसूस की गई थी. तब अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस था. तो ऐसा नहीं है कि अभी सर्दी जा चुकी है, यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस बीतने के साथ-साथ एक बार फिर से सर्दी अटैक करने वाली है.

Weather News Hot Weather news in hindi Hot Weather News imd weather news delhi weather news update in hindi delhi weather news today in hindi delhi weather news today Delh NCR Weather News Delhi weather news update
      
Advertisment