Weather News : दिल्ली समेत इन राज्यों में तेजी से गिरेगा पारा, बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

Weather News : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भारी ठंड पड़ने वाली है.

Weather News : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भारी ठंड पड़ने वाली है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Cold Weather

Delhi Cold Weather Photograph: (Delhi Cold Weather)

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों काम की सर्दी पड़ रही है. हालांकि सुबह को निकलने वाली धूप से जरूर लोगों को ठंठ से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात होते ही पूरा उत्तर भारत सर्द हवाओं के आगोश में समा जाता है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए मौसम में बदलाव की बड़ी भविष्यवाणी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हैं, जिनका प्रभाव पहाड़ और मैदान दोनों इलाकों में दिखाई देगा. आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 22 और 23 जनवरी को पहाड़ी इलाकों ( जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बारिश के साथ बर्फबारी होने की उम्मीद है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : बस एक छोटी सी गलती और अटक गई आपकी 19वीं किस्त? तुरंत पढ़ें

उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

आईएमजी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं. डॉ. नरेश ने कहा कि नॉर्थ इंडिया में अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश, बर्फबारी और धुंध की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही वेस्ट हिमालय, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिन मौसम में भारी बदलाव वाले हो सकते हैं. इस दौरान इन पहाड़ी राज्यों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. दिल्ली और उससे सटे राज्यों (हरियाणा, पंजाब, वेस्ट यूपी, उत्तरी राजस्थान) की बात करें तो यहां 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद इन राज्यों में मौसम बदल जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

यह खबर भी पढ़ें-  EPFO : अब खुद घर बैठे करें अपना PF ट्रांसफर, सरकार ने 10 करोड़ लोगों को दिया गिफ्ट

इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा,  नॉर्थ राजस्थान और एमपी में घना कोहरा छाया रह सकता है. जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का व मध्यम कोहरा दिखाई देगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में सुबह का टेंपरेचर सामान्य रहेगा और कोल्डवेव की स्थिति रहेगी. इसके अलावा उत्तर भारत में टेंपरेचर स्टेबल रहेगा, लेकिन सुबह में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान विजिबिलिटी 20 से 200 मीटर रह सकती है. 

Weather News Weather News in Hindi today weather news in hindi Bihar IMD Alert cold weather delhi cold weather cold weather in india cold weather news
      
Advertisment