Weather Update : देश के इस राज्य में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, 45 के पार पहुंचा तापमान

Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. सबसे बुरा हाल तो राजस्थान का है. यहां गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
rajasthan weather update

rajasthan weather update Photograph: (Social Media)

Weather Update : अप्रैल के पहले ही सप्ताह में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पूरे राजस्थान में लू का कहर जारी है. पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान का हाल तो सबसे ज्यादा बुरा है, वहां का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां, रविवार को 45° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 1969 में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45° सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जैसलमेर भी पीछे नहीं है, जैसलमेर में भी रविवार को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तरी राजस्थान के बीकानेर में 43° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के 41 में से 35 जिले ऐसे रहे जहां का तापमान 40° सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

भट्टी की तरह जल रहे राजस्थान के ये जिले

दोपहर होते ही राजस्थान के बीड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा भट्टी की तरह तपने लगे हैं. फिलहाल राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो कि सामान्य से 3 से 7 डिग्री ऊपर है. सबसे ज्यादा देखें तो बाड़मेर में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिपोर्ट हुआ है जो कि सामान्य से 6.8° अधिक है. यानी कि फ़िलहाल पश्चिमी राजस्थान के अनेक भागों में हीट वेव और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव की परिस्थिति है. वहीं पूर्वी राजस्थान के भी ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच है. यानी कहीं-कहीं हीट वेव की परिस्थिति बनी हुई है. हीट वेव का यह दौर अभी भी राजस्थान में अगले तीन चार दिन जारी रहेगा. खासकर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, संभाग के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच होगा. यानी हीट वेव और कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव की परिस्थिति कंटिन्यू रहेगी.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया

राहत मिलने की कितनी उम्मीद?

वहीं, पूर्वी राजस्थान के भी जयपुर इसके अलावा अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में भी कुछ भागों में हीट वेव की परिस्थिति बनी रहेगी. कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव की परिस्थिति दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इसके बाद 9 और 10 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके असर से आप देखेंगे कि कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बंदी होने की संभावना है. विशेषकर 10 अप्रैल से राज्य में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और जो हीट वेव का जो दौर फिलहाल बना हुआ है इसमें कुछ राहत मिलने की संभावना है.

Rajasthan Weather Updates Rajasthan weather update weather update news today today weather update news Weather Update News Weather Update
      
Advertisment