/newsnation/media/media_files/2026/01/10/aaj-ka-mausam-1-2026-01-10-00-04-22.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. एक तरफ उत्तर भारत में घना कोहरा, शीतलहर और गलन वाली सर्दी लोगों को परेशान कर रही है, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.
उत्तर भारत का ऐसा रहेगा हाल
उत्तर भारत की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घने से अति घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसका सीधा असर ट्रेन और फ्लाइट सेवाओं पर पड़ रहा है. कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, वहीं उड़ानों में भी देरी हो रही है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बूंदाबांदी
दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. हल्की बूंदाबांदी और बारिश से ठंड और बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. इसके साथ ही प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है और एयर क्वालिटी ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है.
बिहार के इन जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात
बिहार के कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर जारी है. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज समेत कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों को सुबह और रात के समय ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत में कैसा होगा मौसम
वहीं दक्षिण भारत में मौसम बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 11 जनवरी के बीच समुद्र में बने सिस्टम के कारण तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी. केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. समुद्र में ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी
पर्वतीय राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर घाटी में तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us