Weather Forecast: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. खास तौर पर उत्तर भारत के कई इलाके इन दिनों भारी बारिश के दौर से गुजर रहे हैं
Weather Forecast: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. खास तौर पर उत्तर भारत के कई इलाके इन दिनों भारी बारिश के दौर से गुजर रहे हैं. यूपी से लेकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले तीन दिन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले तीन अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम की बात करें तो यहां बारिश के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है.
तापमान में आई गिरावट
कई इलाकों में लोगों को जल जमाव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है. खास तौर पर दरफ्तर जाने वालों और स्कूल जाने वालों के लिए काफी परेशानियां खड़ी हो रही हैं. लेकिन गर्मी और उमस से राहत जरूर मिल गई है. वैसे तो अगस्त की शुरुआत हो चुकी है. लिहाजा लोगों को उम्मीद है कि इस महीने अच्छी बारिश होगी.
पहाड़ी राज्यों पर दिखा मानसून का असर
दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश जारी है जिससे गर्मी से राहत मिली है. उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त को मौसम साफ है लेकिन रविवार से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2 अगस्त यानी शनिवार से ही भारी बारिश का अलर्ट है. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के श्रीगंगानगर, चुरू, सीकर, भोपाल, ग्वालियर, और सागर जैसे जिलों में मौसम बिगड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन, रामनगर के SDM और उनके बेटे की मौत