असम में बाढ़ से घिरी कोयला खदान में पानी का स्तर कम करने के साथ तीन और शवों की बरामदगी अब तक हो सकी है. यह हालात शनिवार तक रहे. अब कम से कम पांच और खनिकों की तलाश करने के लिए सारा पानी निकालने के प्रयासों को झटका लगा है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पास के जलाशय ने खदान को भर दिया है.
6 जनवरी को लगभग 40 श्रमिक अवैध रूप से दिमा हसाओ जिले में 3 किलोमीटर स्थित खदान में घुस गए थे. अचानक खदान में पानी भर गया था. लगभग 25 श्रमिक 300 फीट गहरे कुएं के आकार की खदान से भागने में सफल रहे. वहीं कम से कम 9 फंस गए. बीते सप्ताह में, उनमें से चार के शव बरामद किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'
बचाव ने एक बयान में कहा, “हम नौ पारंपरिक पंपों का उपयोग करके चौबीसों घंटे खदान से पानी निकालने का काम कर रहे हैं. शुरुआत में जलस्तर नीचे चला गया था. लेकिन शनिवार के बाद भी इसमें कमी नहीं आई. ऐसा लग रहा है कि पानी किसी नजदीकी स्रोत से खदान में प्रवेश कर गया.
आपको बता दें कि सोमवार को गुवाहाटी से छह और पंप लाए गए. शाम तक उनमे से तीन स्थापित हो चुके थे. ये काम कर रहे थे. तीन को स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है. एक बार इनके स्थापित हो जाने के बाद जलस्तर को नीचे लाने की तैयारी में 15 पंपों का उपयोग होगा. इसके अलावा छह अन्य पंपों का उपयोग आसपास की खदानों से पानी निकालने के लिए किया जाएगा. यहां से पानी उस खदान में प्रवेश करने की आशंका है जहां दुर्घटना हुई थी.
खदान में जलस्तर 18 मीटर नीचे: एनडीआरएफ
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अफसरों ने पहले जानकारी दी थी कि खदान में जल स्तर, जो शुरुआत में लगभग 100 फीट था, 18.1 मीटर (लगभग 59 फीट) नीचे चला गया था. शनिवार की शाम करीब 11.9 मीटर (करीब 39 फीट) पानी रह गया. मगर रविवार से लगातार पानी निकालने के प्रयासों के बाद भी खदान में पानी का स्तर फिर बढ़ने लगा. सोमवार शाम 5 बजे तक कुएं में करीब 29 मीटर (लगभग 95 फीट) पानी था.