/newsnation/media/media_files/2024/12/18/oG65W1DIGUnqasZLyT5k.jpg)
मौत बेचने वाले मौलाना का काला सच, देखिए ऑपरेशन 'पाखंड'लोक EXPOSED, 19 दिसंबर रात 8:58 बजे सिर्फ न्यूज नेशन पर
Operation Pakhand Lok Exposed: न्यूज नेशन देश का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन खबरें तेजी और सटीकता के साथ दर्शकों तक पहुंचाता है. इसके अलावा न्यूज नेशन जनहित में भी कई मुहिम भी चलाता रहता है, ताकि वो लोगों को जागरूक और सतर्क करने के अपने मकसद को हासिल कर सके. इस कड़ी में न्यूज नेशन की ऑपरेशन 'पाखंड'लोक नाम से एक खास मुहिम चल रही है. इससे जुड़ा अगला शो - ऑपरेशन 'पाखंड'लोक EXPOSED - आप 19 दिसंबर रात 8:58 बजे सिर्फ और सिर्फ न्यूज नेशन पर देख सकते हैं.
अब तक स्टूडियो से हुआ पाखंड का खुलासा
— News Nation (@NewsNationTV) December 18, 2024
अब खुफिया कैमरों से होगा बड़ा पर्दाफाश
TV इतिहास मेंं पहली बार 15 बड़े खुलासे
ऑपरेशन पाखंडलोक
देखिए कल रात 8:58 बजे सिर्फ न्यूज़ नेशन पर#NewsNation#OperationPakhandLokpic.twitter.com/Ul5p99tj3K
ऑपरेशन 'पाखंड'लोक मुहिम का मकसद
न्यूज नेशन की ‘ऑपरेशन पाखंड लोक’ मुहिम काफी लोकप्रिय हो रही है. देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं. न्यूज नेशन का इससे जुड़ा शो ऑपरेशन 'पाखंड'लोक EXPOSED भी दर्शकों के बीच जबरदस्त रूप से पॉपुलर बना हुआ है. बता दें कि न्यूज नेशन इस मुहिम के जरिए से 100 से ज्यादा बाबाओं को बेनकाब कर चुका है.
जैसे ही ये शो न्यूज नेशन पर प्रसारित होता है. वैसे ही दर्शक पूरे उत्साह के साथ टीवी को ऑन कर उसे देखने में लग जाते हैं. वजह, ये शो उनको जागरूक करने का काम करता है. साथ ही उनको बताता है कि वे फर्जी बाबाओं के झांसे में बिल्कुल ना आएं. न्यूज नेशन की इस मुहिम का मकसद उन बाबाओं और मौलानाओं को बेनकाब करना है, जो अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और लोगों को ठगते हैं.
टीवी इतिहास में पहली बार..मौत बेचने वाला मौलाना
— News Nation (@NewsNationTV) December 18, 2024
खुफिया कैमरे में कैद..काला सच
ऑपरेशन 'पाखंड' लोक EXPOSED
देखिए 19 दिसंबर रात 8:58 बजे सिर्फ न्यूज़ नेशन पर#NewsNation#OperationPakhandLokpic.twitter.com/KoHlyfBzhU
इस बार शो में क्या होगा खास
न्यूज नेशन अपने शो - ऑपरेशन 'पाखंड'लोक EXPOSED में इस बार एक मौलाना के काले सच को उजागर करेगा. शो के जरिए से आप टीवी इतिहास में पहली बार खुफिया कैमरे पर मौत बेचने वाले मौलाना का चेहरा देखेंगे. ये भी देखेंगे कि कैसे एक दरगाह में मौत बांटने की सुपारी दी जाती है. इस शो से पूरा देश मौत की दुकान चलाने वाले मौलाना पर सबसे बड़ा खुलासा देखेगा. आपसे अनुरोध है कि देश को जगाने वाली सबसे साहसिक रिपोर्टिंग से तैयार किया गया ये शो जरूर देखिए. आपको एक बार फिर बता दें कि न्यूज नेशन पर ऑपरेशन 'पाखंड'लोक EXPOSED शो कल यानी 19 दिसंबर रात 8 बजकर 58 मिनट पर दिखाया जाएगा.