/newsnation/media/media_files/2025/08/18/vice-president-cp-radhakrishnan-name-history-2025-08-18-10-14-52.jpg)
Vice President Election: एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही सीपी राधाकृष्णन के समर्थकों से लेकर उनके घर वालों तक सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि इस बीच सीपी राधाकृष्णन की मां ने एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया उनके नाम से जुड़ा साझा किया है. कहते हैं कि भगवान सबकुछ ऊपर से तय कर के भेजता है. आपके बचपन में आपका पूरा भविष्य तैयार हो जाता है. कुछ ऐसा ही सीपी राधाकृष्णन के साथ भी हुआ. इसके पीछे वजह है उनके माता-पिता. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो बताती है कि सीपी राधाकृष्णन के नाम में ही छिपा था उनके इस पद तक पहुंचने का रास्ता.
तिरुपूर में खुशी का माहौल
तमिलनाडु के तिरुपूर जिले में खुशी का माहौल उस वक्त बन गया, जब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया. इस मौके पर राधाकृष्णन की 90 वर्षीय मां जानकी अम्माल भी जबरदस्त खुश हैं. यही नहीं इस खास मौके पर उन्होंने वो पल साझा किया जब उनके बेटे का नाम रखा गया था.
नाम के पीछे छिपी है उनकी मंजिल
सीपी राधाकृष्णन की मां ने बेटे के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के मौके पर एक खास किस्सा साझा किया. ये किस्सा उनके नाम से जुड़ा है. दअसल उनकी मां ने बताया कि हमने अपने के नाम रखने के पीछे खास उद्देश्य था. उन्होंने बताया कि "हमने बेटे का नाम सीपी राधाकृष्ण रखा ताकि वह भी एक दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे विद्वान और सम्मानित व्यक्ति बने. देखिए भगवान ने हमारी सुन ली. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जहां राष्ट्रपति बने वहीं मेरा सीपीआर भी अब उपराष्ट्रपति पद के लिए खड़ा हुआ है.
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सीपीआर की मां ने इस खास मौके पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा- 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने हमारे बेटे पर विश्वास जताया.' बता दें कि सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर लंबा और समर्पण से भरा रहा है. वह दो बार, 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु बीजेपीअध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई. उनका राजनीतिक अनुभव सिर्फ तमिलनाडु तक सीमित नहीं रहा उन्होंने झारखंड, तेलंगाना और पुदुचेरी जैसे राज्यों में पार्टी संगठन का नेतृत्व भी किया. वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.
सीपीआर जीते तो तमिलनाडु से तीसरे उपराष्ट्रपति होंगे
अगर सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह तमिलनाडु से आने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति होंगे. उनसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और आर. वेंकटरमन इस पद पर रह चुके हैं. साथ ही, तमिलनाडु के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियतों ने भी राज्य को गौरव दिलाया है. यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में तमिलनाडु की उपस्थिति अब भी मजबूत है.
यह भी पढ़ें - V President Electioin: क्या NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्ण की जीत है तय? जानें क्या है सीटों का गणित