Vote Chori: ‘देश में तीन बार हुई वोट चोरी’, अमित शाह ने लोकसभा में गिनाई तीनों घटनाएं

Vote Chori: भारत में तीन बार वोट चोरी हुई है. ये कहना है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का. अमित शाह ने लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं…

Vote Chori: भारत में तीन बार वोट चोरी हुई है. ये कहना है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का. अमित शाह ने लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vote Chori in India Three Times Amit Shah shares Details News in hindi

Amit Shah (ANI)

Vote Chori: देश में एसआईआर इन दिनों सुर्खियों में है. विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रहा है. इसी एसआईआर प्रक्रिया पर संसद में बहस हो रही है. बहस का दूसरे दिन लोकसभा में एसआईआर पर हो रही बहस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. बहस के दौरान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर वोट चोरी के आरोप लगाए. अमित शाह ने सदन में कहा कि देश में तीन बार वोट चोरी हुई है. शाह ने किन-किन वोट चोरी के बारे में बताया, आइये इस बार में जानते हैं…

Advertisment

ये थी देश की पहली वोट चोरी

शाह ने संसद में बताया कि आजादी के बाद देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोट से तय होना था. 28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल को वोट दिया और दो प्रदेश अध्यक्षों ने पंडित नेहरू के पक्ष में वोटिंग की.  प्रधानमंत्री पंडित नेहरू बन गए. 

ये थी दूसरी वोट चोरी

इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनी गईं हैं. राजनारायण जी हाईकोर्ट में पहुंचे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी माना कि इंदिरा गांधी ने नियमों का पालन करके चुनाव नहीं जीता है. ये वोट चोरी थी. उसके बाद वोट चोरी को ढंकने के लिए संसद में कानून पेश किया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई केस नहीं हो सकता है. विपक्ष के नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि इम्युनिटी की जो बात आप चुनाव आयोग के लिए कह रहे हैं, लेकिन इंदिरा गांधी ने स्वंय के लिए जो इम्युनिटी की थी, उस पर आप क्या कहना चाहते हैं.  

ये थी तीसरी वोट चोरी

अमित शाह ने तीसरी वोट चोरी गिनाते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने आप को इम्युनिटी दी. इसके बाद उन्होंने दो, तीन और चार नंबर के जज को बायपास करते हुए जस्टिस अजीत नाथ रे को चीफ जस्टिस बना दिया. ये इतिहास रिकॉर्ड पर है. 

सोनिया गांधी पर भी निशाना 

शाह ने सदन में आगे कहा कि अभी भी दिल्ली की एक सिविल अदालत में सोनिया गांधी से जुड़ा एक मामला पहुंचा है, जिसमें कहा गया है कि सोनिया गांधी देश की नागरिक बनने से पहले ही देश की मतदाता बन गईं थीं. मैंने फैक्चुअली ये बातें कहीं हैं. इसका जवाब अदालत में देना है यहां पर नहीं. आप यहां जवाब मत दीजिए.

ये खबर भी पढ़ें- 'आपके हिसाब से नहीं चलेगी संसद, मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा,' राहुल गांधी पर क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह

rahul gandhi amit shah Vote Chori
Advertisment