'आपके हिसाब से नहीं चलेगी संसद, मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा,' राहुल गांधी पर क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah On Rahul Gandhi: लोकसभा सत्र में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला.

Amit Shah On Rahul Gandhi: लोकसभा सत्र में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Amit Shah vs Rahul Gandhi

Amit Shah On Rahul Gandhi: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार यानी 9 दिसंबर को एसआईआर मुद्दे पर चर्चा चली. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से अपने-अपने तर्क दिए गए. लेकिन उस वक्त संसद में माहौल गर्मा गया जब केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह चुनाव सुधार पर चर्चा करने लगे और राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोका. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस पर अमित शाह भड़क गए और राहुल गांधी को खरी-खरी सुना दी. आइए जानते हैं क्या है मामला. 

Advertisment

क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा सत्र में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला. अमित शाह अपने भाषण की शुरुआत ही कर रहे थे कि राहुल गांधी सीट से खड़े हुए और सीधे उन्हें चुनौती देते हुए कहा- 'मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें.'

शाह का पलटवार, 'संसद आपके हिसाब से नहीं चलेगी'

राहुल गांधी की टिप्पणी पर अमित शाह ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से जनता की ओर से  चुनकर आते रहे हैं और संसदीय प्रणाली की मर्यादाओं को भली-भांति समझते हैं. उन्होंने कहा- “विपक्ष के नेता महोदय कहते हैं कि पहले मेरी बात का जवाब दीजिए. मैं बता दूं कि संसद उनके हिसाब से नहीं चलेगी. मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, ये उनका अधिकार नहीं है.'

शाह ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से परहेज नहीं है, लेकिन संसद की कार्यप्रणाली को चुनौती देना उचित नहीं. शाह ने ये भी कहा- 'धैर्य रखिए, हर बात का जवाब मिलेगा, लेकिन भाषण का क्रम मैं ही तय करूंगा.'

क्या है राहुल गांधी का आरोप?

अमित शाह के प्रतिक्रिया देने के बाद राहुल गांधी फिर से खड़े हुए और कहा कि गृहमंत्री का जवाब मजबूत नहीं बल्कि 'डरा हुआ और घबराया हुआ' है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार के पास जवाब है तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों पर खुलकर चर्चा करें. 

शाह ने फिर दिया जवाब 

राहुल गांधी के आरोपों पर शाह ने दोबारा पलटवार किया. उन्होंने कहा- 'मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं कि मैं क्या बोलूंगा. मैं उकसावे में नहीं आऊंगा. जवाब दूंगा, लेकिन अपने तय क्रम से.' शाह ने यह भी कहा कि विपक्ष अक्सर उकसावे की राजनीति करता है, लेकिन वह संसद की गरिमा के अनुरूप ही बात रखेंगे. 

उन्होंने राहुल गांधी के उस सवाल पर भी टिप्पणी की जिसमें सोनिया गांधी का उल्लेख था. शाह ने कहा- 'सोनिया जी से जुड़े मामले का जवाब उन्हें अदालत में देना है, संसद में नहीं.'

बहस में तनाव, पर सरकार का रुख स्पष्ट

इस पूरे घटनाक्रम ने संसद में चर्चा के दौरान तनाव बढ़ा दिया, लेकिन अमित शाह ने यह साफ कर दिया कि सरकार बहस से नहीं भाग रही, बल्कि संवैधानिक और संसदीय प्रक्रियाओं के दायरे में रहकर जवाब देगी. वहीं, राहुल गांधी लगातार चुनाव प्रणाली और ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर गृह मंत्री अमित शाह का अटैक, एक-एक करके दिया सबका करारा जवाब

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी EVM नहीं दिलों को करते हैं हैक, संसद में कंगना का राहुल गांधी पर निशाना

rahul gandhi amit shah Parliament Winter Session
Advertisment