/newsnation/media/media_files/2025/12/10/kangana-ranaut-on-rahul-gandhi-2025-12-10-15-35-23.jpg)
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस के EVM हैकिंग वाले आरोपों पर जोरदार पलटवार किया. लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कंगना ने कहा कि विपक्ष बार-बार चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस वालों, तुम लोग समझ नहीं पा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM नहीं, बल्कि जनता के दिल हैक करते हैं.'
सदन में हंगामा और विपक्ष पर निशाना
कंगना रनौत ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि विपक्ष ने एसआईआर, वोट चोरी और वंदे मातरम जैसे मुद्दों पर अनावश्यक विवाद पैदा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर तरह की राजनीतिक चालें चलीं, लेकिन फिर भी रचनात्मक चर्चा से बचती रही. कंगना के अनुसार, विपक्ष का रवैया लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है.
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...इनको याद दिलाना चाहती हूं, प्रियंका गांधी जी कहती है कि छोड़ो पुरानी बातें, हम पुरानी बातें नहीं करेंगे, हम पुराने लोगों के बारे में नहीं बोलेंगे, तो मैं ये जानना चाहती हूं कि जो आप की माता जी है, वो तो आपकी अध्यक्ष है और इस वक्त वो… pic.twitter.com/tRmgyP3elS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 10, 2025
अंतरराष्ट्रीय महिला की तस्वीर के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति
सदन में कंगना ने उस घटना का भी उल्लेख किया, जिसमें कांग्रेस के कुछ नेताओं ने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा- 'उस महिला का भी सम्मान है. कांग्रेस ने उसका अपमान किया और नियमों का उल्लंघन किया. मैं सदन की ओर से उससे माफी मांगती हूं.' कंगना का कहना था कि महिलाओं का सम्मान राजनीतिक मुद्दों से ऊपर होना चाहिए, लेकिन विपक्ष ऐसा करने में विफल रहा.
राहुल गांधी पर तंज
कंगना रनौत ने राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की गतिविधियों में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उनकी खबरें ‘बेकार’ होती हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी में वह राजनीतिक दृढ़ता नहीं है, जो एक सशक्त नेता की पहचान होती है.
बीजेपी-कांग्रेस में तीखी बयानबाजी
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर बीजेपी ने उन्हें 'पर्यटन वाला नेता' बताया है. भाजपा का आरोप है कि वह बार-बार विदेश जाकर देश के मुद्दों से दूरी बनाते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं का उदाहरण देकर पलटवार किया है, यह कहते हुए कि विपक्ष पर उंगली उठाना भाजपा का दोहरा मानदंड है.
कुल मिलाकर, कंगना रनौत ने अपने बयान में कांग्रेस और विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए, पीएम मोदी की कार्यशैली की तारीफ की और संसद के शीतकालीन सत्र को विपक्ष की ओर से बाधित बताए जाने पर जोर दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us