/newsnation/media/media_files/2025/12/10/amit-shah-1-2025-12-10-17-10-21.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (SANSAD TV)
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है. राज्यसभा और लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा हो चुकी है. जबकि एसआईआर और चुनाव सुधारों को लेकर सदन में चर्चा जारी है. आज लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह एसआईआर पर जवाब देंगे. बता दें कि विपक्ष लगातार लोकसभा और राज्यसभा में एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. मंगलवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि. आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान इनका इस्तेमाल करती है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक बार फिर से हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया.
- Dec 10, 2025 18:07 IST
Parliament Winter Session Live Updates: कांग्रेस ने ही इसकी बनाई थी परंपरा
Parliament Winter Session Live Updates: पहले पीएम ही करते थे चुनाव आयोग का चुनाव. 73 साल तक CEC के नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं था. कांग्रेस ने ही इसकी परंपरा बनाई थी. - अमित शाह
- Dec 10, 2025 17:59 IST
Parliament Winter Session Live Updates: पीएम मोदी ने कभी छुट्टी नहीं ली
Parliament Winter Session Live Updates: SIR पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, चुनाव चोरी बंद हो गया है तो अब पेट में दर्द हो रहे हैं. मै कल सदन में बैठकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भाषण सुना, जो धागो में उलझ गया. उन्होंने आगे पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने कभी छुट्टी नहीं ली. उन्होंने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से पूछा कि कितने पार्टियों ने चुनाव को लेकर सुझाव के लिए दिए हैं. हमने पूछा कि कांग्रेस ने क्या सुझाव दिया तो इस पर जवाब मिला कि नहीं कोई सुधार के सुझाव नहीं मिला है.
- Dec 10, 2025 17:52 IST
Parliament Winter Session Live Updates: यह vvpat क्या है? अमित शाह
Parliament Winter Session Live Updates: एसआईआर पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह vvpat क्या है? जब मैं कमल के निशान पर वोट डालता हूं, तो पास में ही एक पर्ची दिखाई देती है जिसमें साफ पता चलता है कि किसे हमने वोट किया.
- Dec 10, 2025 17:35 IST
Parliament Winter Session Live Updates: सोनिया गांधी पर अमित शाह का निशाना
Parliament Winter Session Live Updates: SIR पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि वाद पहुंचा है, दिल्ली के सिविल कोर्ट में पहुंचा है. सोनिया गांधी जी इस देश की नागरिक बनने पहले मतदाता थी. उन्होंने कहा कि ये अदालत में केस चल रहा है, जो उन्हें जवाब देना है.
- Dec 10, 2025 17:32 IST
Parliament Winter Session Live Updates: वोट चोरी तीन तरह के होते हैं- अमित शाह
Parliament Winter Session Live Updates: SIR पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वोट चोरी का तीन घटना बताता हूं. नेहरू का पीएम बनान पहला वोट चोरी था. दूसरे प्रकार की चोरी, अनैतिक तरीके से वोट चोरी. उन्होंने आगे इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट ने साफ कहा, इंदिरा गांधी ने सही तरकी से चुनाव नहीं जीता. इस फैसले के बाद संसद में कानून लाया गया कि पीएम के खिलाफ कोई केस ही नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने पीएम मोदी को पीएम बनाया है.
- Dec 10, 2025 17:28 IST
Parliament Winter Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी हुए आमने-सामने
Parliament Winter Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह की चर्चा के दौरान, राहुल गांधी ने सवाल किया, उन्होंने सवाल किया कि भारत के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग को पूर्ण प्रतिरक्षा प्रदान करने वाला निर्णय था. उन्होनें कहा कि हरियाणा में कई एग्जामपल हैं. 19 लाख फर्जी मतदाता थे..राहुल गांधी ने गृह मंत्री को इस मामले पर बहस करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की चुनौती दी. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि हम उनके उकसावे में नहीं आने वाला हैं. अमित शाह ने कहा कि मुझे क्या बोलना है ये मैं तय करूंगा.
- Dec 10, 2025 17:21 IST
Parliament Winter Session Live Updates: वोटर लिस्ट पर सवाल उठाना कितना सही?- अमित शाह
Parliament Winter Session Live Updates: SIR पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में एक मतदाता का उम्र 34 साल था लेकिन बताया गया 124 साल की है. ये सच था. बाद में मिंता देवी ने खुद बताया कि हमने ऑनलाइन आवदेन किया था, जिसमें गलती हो गई थी. अब इस बात को लेकर वोटर लिस्ट पर सवाल उठाना कितना सही है?
#WATCH | Speaking on electoral reforms, in Lok Sabha, Union HM Amit Shah says, "...For two days, we told the Opposition that this should be discussed later, after two Sessions. But they didn't relent. We agreed...Why did we say 'No'? There were two reasons for the 'No'. One, they… pic.twitter.com/pPBsnMg7BS
— ANI (@ANI) December 10, 2025 - Dec 10, 2025 17:07 IST
Parliament Winter Session Live Updates: SIR पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को दिखाया आईना
Parliament Winter Session Live Updates: संसद में चुनाव पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मतदाता होने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है.
- Dec 10, 2025 15:10 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'जनता आपको वोट नहीं देती तो हम क्या करें', रवि शंकर प्रसाद ने केसी वेणुगोपाल पर कसा तंज
लोकसभा में चुनाव सुधारों और एसआईआर पर चर्चा जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, विपक्ष के भाषण में तल्खी बहुत है, इस तल्खी का कारण क्या है? ये पीढ़ा ये दर्द, ये कसक क्यों है? उन्होंने कहा कि जब जनता वोट नहीं देती है तो वह आरोप लगाते हैं कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, जब जनता आपको वोट नहीं दे रही तो हम क्या करें?
- Dec 10, 2025 12:56 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'कानून मंत्री ने तमाशा किया लेकिन राहुल के सवालों का जवाब नहीं दिया', लोकसभा में बोले केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, "कानून मंत्री ने खूब तमाशा किया लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने में विफल रहे."
- Dec 10, 2025 12:55 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'वोट चोरी राष्ट्रविरोधी है', लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा जारी है. इससे पहले चर्चा शुरू होते ही कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वोट चोरी राष्ट्रविरोधी है.
- Dec 10, 2025 11:25 IST
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के बाहर टीएमसी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. इस बीच बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने पश्चिम बंगाल को मिलने वाली केंद्रीय निधि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | Trinamool Congress MPs protest over Central funds due to West Bengal pic.twitter.com/f01zSHpV6Q
— ANI (@ANI) December 10, 2025 - Dec 10, 2025 11:21 IST
Parliament Winter Session Live Updates: राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल?
उधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि, "चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है और अनेक उदाहरणों से इसे प्रमाणित भी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि, इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है और राहुल गांधी ने लोकसभा में यह बात रखी है कि आखिर लाखों की तादाद में डुप्लिकेट वोट कहां से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सारे उदाहरण हैं जिनके कारण चुनाव प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की चोरी नहीं डकैती हो रही है.
- Dec 10, 2025 11:09 IST
Parliament Winter Session Live Updates: SIR और चुनाव सुधार पर चर्चा में क्या बोले रामगोपाल यादव
वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं, लेकिन असली गड़बड़ी करने वाले लोग जो हैं वह जिले में है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप आदेश कुछ भी दें लेकिन लखनऊ में बैठे हुए लोग अगर कलेक्टर को कहेंगे कि वोट काट दो तो भले आप कहते रहें कि उनका वोट रहे पर वह कट जाएगा. इसके साथ ही रामगोपाल यादव ने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगाया जा सकता, जो प्रशासन में जुड़े हुए लोग हैं जो पार्टी की तरह काम करने लगे हैं वही इन वोटों को इधर-उधर करने के लिए जिम्मेदार हैं.
- Dec 10, 2025 11:01 IST
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में एसआईआर पर कानून मंत्री रखेंगे सरकार का पक्ष
लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा जारी है. आज यानी बुधवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में चुनाव सुधारों पर सरकार का पक्ष रखेंगे साथ ही विपक्ष के सवालों का भी जवाब देंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us