/newsnation/media/media_files/2025/12/06/vladimir-putin-india-visit-live-updates-russian-president-pm-narendra-modi-meeting-new-delhi-moscow-defence-trade-deal-2025-12-06-09-35-51.jpg)
Putin India Visit Highlights
Putin India Visit Highlights: दो दिवसीय दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (5 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में अहम बैठक कर रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस बीच राजधानी में ट्रैफिक वार्निंग और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. रूस की एफएसओ सुरक्षा टीम के अलावा भारत की एजेंसियां, NSG, एंटी-ड्रोन सिस्टम और उन्नत मॉनिटरिंग व्यवस्था तैनात की गई है.
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है. इससे पहले वो साल 2021 में भारत आए थे. पुतिन का यह भारत दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था. भारत के लिए यह दौरा मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में रणनीतिक महत्व रखता है. दोनों देशों के बीच नए समझौते और साझेदारी आगे संबंधों को और मजबूत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन संकट सुलझाने की कोशिशों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
- Dec 05, 2025 22:08 IST
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हुए दिल्ली से रवाना, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किया विदा Live Updates:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 2 दिवसीय भारत यात्रा पूरी हुई. दिल्ली से हो गए रवाना. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें एयरपोर्ट पर विदा किया.
#WATCH | Delhi: Russian President Vladimir Putin leaves from Delhi after concluding his 2-day State visit to India
— ANI (@ANI) December 5, 2025
EAM Dr S Jaishankar sees him off at the airport pic.twitter.com/KR2vRfSMLgयह भी पढ़ें: Putin India Visit: पीएम मोदी और पुतिन ने किन-किन मुद्दों पर की चर्चा? हैदराबाद हाउस में हुई थी द्विपक्षीय वार्ता
- Dec 05, 2025 21:53 IST
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ डिनर के बाद रवाना हुए पुतिन Live Updates
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भोज में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गए.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin leaves from the Rashtrapati Bhavan after attending the banquet hosted in his honour by President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/H2hFb3l71z
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 21:00 IST
डिनर में शामिल हुए पुतिन, डाइनिंग टेबल पर ये लोग भी रहे मौजूद Live Updates:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Russian President Vladimir Putin was accorded a ceremonial welcome upon his arrival at Rashtrapati Bhavan to attend the banquet hosted in his honour by President Droupadi Murmu
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Source: Kremlin) pic.twitter.com/BDVbRs8RMwयह भी पढ़ें: भारत-रूस ने 2030 आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति, FTA, कनेक्टिविटी कॉरिडोर और मेक इन इंडिया को बढ़ावा पर जोर
- Dec 05, 2025 20:16 IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने पुतिन को किया रिसीव
रूसी राष्ट्रपति व्लािदिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में आयोजिन डिनर के लिए पहुंच चुके हैं. वहां उनका भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने स्वागत किया.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu receives Russian President Vladimir Putin as he arrives at Rashtrapati Bhavan to attend the banquet hosted in his honour
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Source: Kremlin) pic.twitter.com/tIvafaMzrfयह भी पढ़ें: Putin India Visit: पीएम मोदी और पुतिन ने किन-किन मुद्दों पर की चर्चा? हैदराबाद हाउस में हुई थी द्विपक्षीय वार्ता
- Dec 05, 2025 17:04 IST
टूरिस्ट वीजा को लेकर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टूरिस्ट वीजा को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसपर कई अहम फैसले लिए गए हैं. साथ ही कई समझौते भी किए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि रूस के साथ मिलकर ईवी मैन्यूफैक्चरिंग पर काम करेंगे. पीएम ने कहा कि हम मानवता की भलाई सुनिश्चित करना चाहते हैं.
- Dec 05, 2025 17:01 IST
भारत-रूस के बीच फ्री ट्रैड पर चर्चा
रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने भारत - रूस के बीच फ्री ट्रैड पर चर्चा की. उन्होंने भारत रूस में लॉजिस्टिक और कनेक्टिविटी पर जोर दिया. दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड पर चर्चा की गई, टैरिफ नॉन टैरिफ के बैरियर भी कम करने की बात हुई.
- Dec 05, 2025 16:59 IST
तीसरी अर्थ व्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत- पीएम मोदी
पुतिन के साथ बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से तीसरी अर्थ व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. हम न थके हैं और न रुके हैं. उन्होंने कहा कि 2030 से पहले 100 बिलियन डॉलर बनाना हमारा लक्ष्य है.
- Dec 05, 2025 16:55 IST
विकसित भारत पर जोर
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाना हमारा लक्ष्य है. हम लोग नॉर्थ सी रूट पर आगे बढ़ेंगे.
- Dec 05, 2025 16:28 IST
कुछ ही देर में भारत मंडपम पहुंचेंगे मोदी-पुतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन कुछ ही देर में भारत मंडपम पहुंचेंगे.
पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन कुछ ही देर में भारत मंडपम पहुंचने वाले हैं.
- Dec 05, 2025 15:18 IST
Putin India Visit Live Updates: भारत ने रूस के नागरिकों के लिए फ्री ई-टूरिस्ट वीजा शुरू किया, इसकी वैधता 30 दिनों के लिए होगी
Putin India Visit Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाना बेहद अहम है। इसके लिए 2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमत है. पीएम मोदी ने ऐलान किया भारत ने रूस के नागरिकों को फ्री ई-टूरिस्ट वीजा शुरू किया है। इसकी वैधता 30 दिनों के लिए होगी.
- Dec 05, 2025 15:13 IST
Putin India Visit Live Updates: 'हम इस विन-विन सहयोग को आगे जारी रखेंगे', बोले पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, 'ऊर्जा सुरक्षा भारत-रूस साझेदारी का अहम स्तंभ है.सिविल न्यूक्लियर एनर्जी में हमारा दशकों पुराना सहयोग हमारी साझा स्वच्छ ऊर्जा प्राथमिकताओं को पूरा करना काफी जरूरी है. हम इस विन-विन सहयोग को आगे जारी रखेंगे. अहम खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) में हमारा सहयोग दुनिया भर में सुरक्षित और विविधतापूर्ण सप्लाई चेन तय के लिए काफी जरूरी है. यह स्वच्छ ऊर्जा, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और नई उभरती इंडस्ट्रीज में हमारी साझेदारी को मजबूत आधार देगा.' उन्होंने आगे कहा, 'शिपबिल्डिंग में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को ताकत देता है. यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और अहम उदाहरण है. ये रोजगार, कौशल और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देता है.'
- Dec 05, 2025 15:01 IST
Putin India Visit Live Updates: 2010 में हमारी साझेदारी को प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा मिला: पीएम मोदी
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंद्रह साल पहले, 2010 में हमारी साझेदारी को प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा मिला. बीते ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को खास बनाया. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे रिश्तों क हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मैं राष्ट्रपति पुतिन, अपने मित्र, का भारत के प्रति उनकी गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता को लेकर आभार प्रकट किया.'
- Dec 05, 2025 14:53 IST
Putin India Visit Live Updates: हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक माइलस्टोन को पार कर चुके हैं- पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत और रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उनकी यात्रा ऐसे वक्त पर हुई, जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक माइलस्टोन को पार कर चुके हैं. बीते आठ दशकों में विश्व में अनेक उतार चढ़ाव देखे गए। मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों का सामना करना पड़ा. पीएम ने कहा कि सबके बीच भी भारतरूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह है. परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर टिके रिश्ते समय की कसौटी पर हमेशा से खरे उतरे हैं.
- Dec 05, 2025 13:53 IST
Putin India Visit Live Updates: दुनिया बहुत जल्द चिंताओं से आजाद हो जाएगी- पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘COVID से लेकर आज तक, दुनिया कई मुश्किलों से गुजरी है. हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द, दुनिया चिंताओं से आजाद हो जाएगी और सही दिशा में ग्लोबल कम्युनिटी के लिए एक नई उम्मीद जगेगी.’
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "From COVID till date, the world has gone through several crises. We hope that very soon, the world will be freed of worries and a new hope will rise for the global community in the right… pic.twitter.com/wadzVvEEei
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 13:23 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
Putin India Visit Live Updates:PM नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मीटिंग में रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “पिछले कुछ सालों में, आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है. हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कोऑपरेशन के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं.”
#WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, "Over the past years, you have done a great deal of work to develop our relationship...We open additional areas for cooperation, including hi-tech aircraft, space exploration and artificial… pic.twitter.com/OH5WuWVgP2
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 13:20 IST
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा?
Putin India Visit Live Updates: PM नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मीटिंग में, रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारी डिटेल्स शेयर कर सकता हूं. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक पॉसिबल शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं. इस सिचुएशन का सॉल्यूशन ढूंढने में ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद. हमारे तरीके इतिहास में बहुत गहराई से जुड़े हैं, लेकिन शब्द मायने नहीं रखते, बात का सार मायने रखता है, जो बहुत गहरा है. हम सच में इसकी तारीफ करते हैं और इस बात की भी कि आप, पीएम के तौर पर, इस पर खास पर्सनल ध्यान देते हैं.”
#WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, "First of all, thank you very much for inviting me...I could share a great deal of details about the events taking place in Ukraine. We are taking together with some partners, including the US,… pic.twitter.com/lVCmpIhELv
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 13:16 IST
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी-पुतिन के बीच वार्ता जारी
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने हैदराबाद हाउस में बाइलेटरल बातचीत की. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी शक्तिकांत दास और दूसरे टॉप अधिकारी मौजूद थे.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin held bilateral talks at the Hyderabad House. EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Principal Secretary to the Prime Minister, Shaktikanta Das, and other top officials were present.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
Source: DD pic.twitter.com/AqQYHAjsjF - Dec 05, 2025 13:12 IST
Putin India Visit Live Updates: दुनिया की भलाई सिर्फ शांति के रास्ते से है- पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया की भलाई सिर्फ शांति के रास्ते से ही है. हमें मिलकर शांति के रास्ते ढूंढने चाहिए. पिछले कुछ दिनों से जो कोशिशें चल रही हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया में एक बार फिर शांति लौटेगी.”
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "...The welfare of the world is only through the path of peace. Together, we must look for the pathways to peace. With the efforts that have been ongoing for the past few days, I am confident… pic.twitter.com/iVc1OUBtX6
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 13:09 IST
Putin India Visit Live Updates: भरोसा एक बड़ी ताकत है- पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यूक्रेन संकट के बाद से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. एक सच्चे दोस्त के तौर पर आपने हमें समय-समय पर हर बात से अवगत कराया. मेरा मानना है कि भरोसा एक बड़ी ताकत है.’
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "We have been having constant communication after the Ukraine crisis. As a true friend, you made us aware of everything from time to time. I believe that trust is a great power."
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/JMes9e09zp - Dec 05, 2025 13:04 IST
Putin India Visit Live Updates: आपकी विजिट बहुत हिस्टोरिक है- पीएम मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है. आपकी विजिट बहुत हिस्टोरिक है. 2001 में आपके ऑफिस संभालने और पहली बार भारत आने के 25 साल हो गए हैं. उस पहली विजिट में ही, एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मजबूत नींव रखी गई थी. मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूं कि आपके साथ पर्सनल लेवल पर मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं. मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक विजनरी लीडर कैसे होता है, वह कहां से शुरू करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है.’
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "Our Summit is ongoing with numerous outcomes. Your visit is very historic. It has been 25 years since you took office in 2001 and first visited India. In that first visit itself, a strong… pic.twitter.com/RXEbn3Di14
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 12:19 IST
Putin India Visit Live Updates: गांधी परिवार ने रूस और भारत के रिश्ते बनाए- राजीव शुक्ला
Putin India Visit Live Updates: लोकसभा LoP और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता और MP राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह बहुत अजीब है कि विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति पुतिन के बीच मीटिंग तय नहीं थी. यह एक पार्लियामेंट्री ट्रेडिशन रहा है, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने फॉलो किया था. बदकिस्मती से, यह ट्रेडिशन अब टूट रहा है. गांधी परिवार ने रूस और भारत के रिश्ते बनाए.’
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP & Congress Leader Rahul Gandhi’s Statement, Congress leader and MP Rajeev Shukla says, "... It is very strange that a meeting between the Leader of the Opposition and President Putin was not scheduled. It has been a parliamentary tradition,… pic.twitter.com/FZSLAmdiSw
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 12:14 IST
Putin India Visit Live Updates: हैदराबाद हाउस पहुंचे पीएम मोदी और पुतिन
Putin India Visit Live Updates: PM नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी मीटिंग के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin reach the Hyderabad House for their meeting.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
Source: DD pic.twitter.com/cxnSduobTg - Dec 05, 2025 12:11 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन के दौरे पर क्या बोले संजय जायसवाल
Putin India Visit Live Updates: रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के दौरे पर BJP MP संजय जायसवाल ने कहा, ‘भारत और रूस हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. जब हमें डिफेंस इक्विपमेंट की जरूरत थी, तो रूस ने हमारी मदद की. भारत से एक्सपोर्ट करते समय भी, खासकर फार्मा और दूसरे सेक्टर में, रूस हमेशा हमारे प्रोडक्ट्स लेने में लिबरल रहा है. रुपये और रूबल में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट से दोनों देशों को मदद मिली है. हम कई सेक्टर में बड़े एक्सपोर्टर हैं. रूस ने डिफेंस और ऑयल सेक्टर में हमारी मदद की है. इसने डीजल और पेट्रोल की कीमतों को रेगुलेट करने में हमारी मदद की है. PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन की समिट से दोनों देशों को नतीजे मिलेंगे. जिस तरह से ब्रह्मोस को डेवलप और दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया गया है, उससे भारत और रूस को काफी फायदा हुआ है. यह मीटिंग न सिर्फ रूस, बल्कि CIS देशों में भी एक्सपोर्ट में एक नई रफ्तार पकड़ेगी.’
#WATCH | Delhi | On Russian President Putin's visit, BJP MP Sanjay Jaiswal says, "India and Russia have always been very good friends. When we needed defence equipment, Russia helped us. Even while exporting from India, especially in pharma and other sectors, Russia has always… pic.twitter.com/0B6DbPuiHe
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 12:08 IST
Putin India Visit Live Updates: तीनों सेनाओं ने पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
Putin India Visit Live Updates: आज यानी 5 दिसंबर को पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान तीनों सेनाओं ने रूसी राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
Putin receives ceremonial welcome, Tri-Services Guard of Honour at Rashtrapati Bhavan
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/8hF7Dhu4SH#RashtrapatiBhavan#triservices#guardofhonour#PresidentPutinpic.twitter.com/PelP0tHdkG - Dec 05, 2025 11:56 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने विजिटर्स बुक पर किया साइन
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर विजिटर्स बुक पर साइन किया, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin signs the visitors' book at the Rajghat, where he paid tribute to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/x6q74a6P6T
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:54 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
Delhi | Russian President Vladimir Putin lays a wreath at the Rajghat and pays floral tributes to Mahatma Gandhi.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Pics: DD) pic.twitter.com/35IKSWnhrs - Dec 05, 2025 11:52 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
Putin India Visit Live Updates:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin lays a wreath at the Rajghat and pays tribute to Mahatma Gandhi.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/BsAyDTlKRr - Dec 05, 2025 11:50 IST
Putin India Visit Live Updates: राजघाट पहुंचे पुतिन
Putin India Visit Live Updates:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin reaches Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/TxTmBuTwpW
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:48 IST
Putin India Visit Live Updates: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे पुतिन
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन से निकल रहे हैं. वे राजघाट जा रहे हैं, जहां वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin leaves from the Rashtrapati Bhawan after receiving the Guard of Honour. He is headed to Rajghat, where he will pay tributes to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/gzbTSr3KqY
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:38 IST
Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति भवन का नजारा
Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में एक-दूसरे के देश के गणमान्य लोगों से एक-दूसरे का परिचय कराते हुए.
#WATCH | Delhi | President Droupadi Murmu and Russian President Vladimir Putin introduce each other to the dignitaries from each other's country, at the Rashtrapati Bhavan.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/uroV7LrK7d - Dec 05, 2025 11:35 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin receives a Guard of Honour at the Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
Source: DD pic.twitter.com/ZcHc5EMI6y - Dec 05, 2025 11:30 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने मिलाया हाथ
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के सामने हाथ मिलाया. रूस के राष्ट्रपति और PM नरेंद्र मोदी ने भी हाथ मिलाया.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin and President Droupadi Murmu shake hands at the forecourt of Rashtrapati Bhavan. The Russian President and PM Narendra Modi also shake hands. pic.twitter.com/Uuv9d3dCuq
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:25 IST
Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति भवन पहुंचे पुतिन
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin arrives at the forecourt of Rashtrapati Bhavan. President Droupadi Murmu and PM Narendra Modi receive him here. pic.twitter.com/BDCOEwRw2l
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:20 IST
Putin India Visit Live Updates: PM मोदी ने राष्ट्रपति का किया स्वागत
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत से पहले, PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया.
#WATCH | PM Narendra Modi welcomes President Droupadi Murmu to the Rashtrapati Bhawan forecourt ahead of the ceremonial welcome that is to be accorded to Russian President Vladimir Putin. pic.twitter.com/EYAVYcatVR
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:17 IST
Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति भवन पहुंचे PM मोदी
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi arrives at the Rashtrapati Bhawan ahead of the ceremonial welcome that is to be accorded to Russian President Vladimir Putin. EAM Dr S Jaishankar welcomes him. pic.twitter.com/SPjlY4YIyE
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:09 IST
Putin India Visit Live Updates: भारत-रूस के रिश्ते हमेशा दोस्ताना रहे हैं- दर्शन सिंह
Putin India Visit Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के MP दर्शन सिंह चौधरी कहते हैं, ‘भारत-रूस के रिश्ते हमेशा से दोस्ताना रहे हैं. जब भारत कमजोर था, तब भी रूस ने हमारा साथ दिया. रूस भारत के सबसे करीबी दोस्तों में से एक था. जब भारत अब विकसित भारत बनने की ओर बढ़ रहा है, तो रूस के प्रेसिडेंट का दौरा हम सभी के लिए गर्व की बात है. चाहे डिफेंस हो या दूसरे सेक्टर, रूस के साथ हमारे अच्छे रिश्ते रहेंगे.’
#WATCH | BJP MP Darshan Singh Choudhary says, "India-Russia relations have always been friendly. Even when India was weak, Russia supported us. Russia was one of the closest friends of India. When India is heading towards being a Viksit Bharat now, the visit of Russian President… pic.twitter.com/wRXj3UxOlr
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 11:04 IST
Putin India Visit Live Updates: गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारियां शुरू
Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन और गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारियां चल रही हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, CDS जनरल अनिल चौहान और दूसरे बड़े लोग मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi | Preparations underway for Russian President Vladimir Putin's ceremonial reception and Guard of Honour at the Rashtrapati Bhawan. EAM Dr S Jaishankar, Delhi LG VK Saxena, CDS General Anil Chauhan and other dignitaries are present. pic.twitter.com/80zq1YL4Vq
— ANI (@ANI) December 5, 2025 - Dec 05, 2025 10:24 IST
Putin India Visit Live Updates: चेयरमैन अलेक्जेंडर स्टुगलेव का बयान
Putin India Visit Live Updates: भारत-रूस बिजनेस फोरम के चेयरमैन अलेक्जेंडर स्टुगलेव ने पुतिन के दिल्ली पहुंचने पर दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग पर जोर दिया.
India-Russia Business Forum Chairman highlights expanding cooperation between both nations as Putin arrives in Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/WIpjQ00Bc7#IndiaRussia#Trade#Cooperationpic.twitter.com/HYqU8FKceO - Dec 05, 2025 09:39 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन के स्वागत में लगे बैनर
Putin India Visit Live Updates:दिल्ली में स्थित ITC मौर्या के बाहर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में फ्लेक्स बोर्ड और रूस के राष्ट्रीय झंडे लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि प्रेसिडेंट पुतिन 23वें इंडिया-रशिया एनुअल समिट के लिए भारत के स्टेट विजिट पर हैं. इस विजिट के दौरान, वे पीएम मोदी से बातचीत करेंगे. प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू भी आज प्रेसिडेंट पुतिन की अगवानी करेंगी और उनके सम्मान में एक दावत देंगी.
#WATCH | Delhi: Flex boards welcoming Russian President Vladimir Putin and Russian national flags put up outside ITC Maurya.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
President Putin is on a State visit to India for the 23rd India-Russia Annual Summit. During the visit, he will hold talks with PM Modi. President… pic.twitter.com/kuJQCtm2xm - Dec 05, 2025 09:13 IST
Putin India Visit Live Updates: पीयूष गोयल ने रूसी मंत्री के साथ की मीटिंग
Putin India Visit Live Updates: पीयूष गोयल ने रूसी मंत्री के साथ ‘प्रोडक्टिव’ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर में सहयोग पर चर्चा की.
Piyush Goyal holds "productive" meeting with Russian Minister, discusses cooperation in textiles,automobiles, agriculture
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/thaGScYpGt#PiyushGoyal#Russia#Indiapic.twitter.com/ONV0r2eZeP - Dec 05, 2025 07:11 IST
Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति पुतिन का पूरा शेड्यूल
Putin India Visit Live Updates: दो दिवसीय दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय चर्चा में हैं. आज (5 दिसंबर) उनके भारत दौरे का आखिरी दिन है. ऐसे में उनके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक-
आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
11:30 बजे पुतिन राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
11:50 बजे पीएम मोदी के साथ मीटिंग.
- दोपहर 1.50 बजे हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- शाम 5 बजे पुतिन भारत मंडपम में बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे.
शाम 7 बजे पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मीटिंग के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां राष्ट्रपति स्टेट डिनर देंगीं.
पुतिन रात लगभग 9 बजे भारत से मॉस्को के लिए रवाना होंगे और अपना दौरा खत्म करेंगे.
- Dec 05, 2025 06:35 IST
Putin India Visit Live Updates: सुबह 10 बजे राजघाट जाएंगे पुतिन
Putin India Visit Live Updates: जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज (5 दिसंबर) सुबह 10 बजे राजघाट जाएंगे, जहां वो महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
- Dec 05, 2025 06:19 IST
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी और पुतिन के बीच बैठक आज
Putin India Visit Live Updates: आज (5 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस में अहम बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं.
- Dec 05, 2025 06:01 IST
Putin India Visit Live Updates: पुतिन को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
Putin India Visit Live Updates:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (5 दिसंबर) भारत के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. इससे पहले पुतिन साल 2021 में भारत आए थे. जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन में उनके लिए औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित होगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद वह राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
- Dec 04, 2025 23:51 IST
पीएम मोदी ने पुतिन को भेंट की गीता
Putin India Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गीता भेंट की.
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_Epic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 23:15 IST
Putin India Visit Live Updates: रूसी प्रेसिडेंट पुतिन का शुक्रवार का शेड्यूल
Putin India Visit Live Updates:भारत दौरे के दूसरे दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इसके बाद वे राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दिन में आगे, पुतिन हैदराबाद हाउस में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता और प्रतिनिधिमंडल स्तर की मीटिंग में शामिल होंगे.
इस बैठक में कुछ बड़े भारतीय उद्योगपतियों की मौजूदगी भी संभव है. शुक्रवार यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन भारत-रूस बिजनेस फोरम में एक साथ दिखाई देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए आमंत्रण पर पुतिन राष्ट्रपति भवन में भोज में शरीक होंगे. डिनर कार्यक्रम के बाद वे मॉस्को के लिए प्रस्थान करेंगे.
- Dec 04, 2025 23:05 IST
Putin India Visit Live Updates: पीएम हाउस से डिनर के बाद निकले पुतिन, ढाई घंटे आवास पर बिताया समय
Putin India Visit Live Updates: पीएस हाउस में प्रेसिडेंट पुतिन लगभग 2 घंटे 30 मिनट रहे हैं, जहां पीएम मोदी ने उनके लिए डिनर होस्ट किया. वहीं, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच कल यानी शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक होगी.
- Dec 04, 2025 22:14 IST
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी ने शेयर की कई तस्वीरें
Putin India Visit Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें पीएम हाउस के अंदर प्रेसिडेंट पुतिन और पीएम मोदी नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त को अपने घर में स्वागत करते हुए कई फोटोज पोस्ट किए हैं.
Welcomed my friend, President Putin to 7, Lok Kalyan Marg.@KremlinRussia_Epic.twitter.com/2L7AZ1WIph
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 22:11 IST
Putin India Visit Live Updates: ये बैठक भारत और रूस के बीच है- प्रेसिडेंट पुतिन
Putin India Visit Live Updates:रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इंडिया और रूस के बीच जो बैठक हो रही है, वह किसी तीसरे देश को टारगेट करके नहीं की जा रही है. उन्होंने इशारों ही इशारों में अमेरिका के लिए ये बात कही है.
- Dec 04, 2025 21:50 IST
Putin India Visit Live Updates: पीएम मोदी ने अपने दोस्त पुतिन के लिए एक्स पर लिखा पोस्ट
Putin India Visit Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी पुतिन के स्वागत के बाद सोशल पर एक पोस्ट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतज़ार रहेगा. भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फ़ायदा हुआ है."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us