Putin India Visit Live Updates: कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंचेंगे पुतिन, शाम को पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर

Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद दो दिवसीय भारत दौरे पर आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. आगमन के तुरंत बाद वे पीएम मोदी के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में निजी डिनर करेंगे. शुक्रवार को उनका औपचारिक स्वागत होगा.

Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद दो दिवसीय भारत दौरे पर आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. आगमन के तुरंत बाद वे पीएम मोदी के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में निजी डिनर करेंगे. शुक्रवार को उनका औपचारिक स्वागत होगा.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Vladimir Putin

प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन Photograph: (X)

Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत पहुंच रहे हैं. यह दो दिवसीय दौरा दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन पहली बार, यानी लगभग चार साल बाद भारत आ रहे हैं. उनके आगमन के बाद वह सीधे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. शुक्रवार को पुतिन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस बीच राजधानी में ट्रैफिक वार्निंग और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. रूस की एफएसओ सुरक्षा टीम के अलावा भारत की एजेंसियां, NSG, एंटी-ड्रोन सिस्टम और उन्नत मॉनिटरिंग व्यवस्था तैनात की गई है.

Advertisment

पुतिन का यह विज़िट इसलिए भी अहम है क्योंकि वह 23वें भारत–रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. यह सम्मेलन हैदराबाद हाउस में होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच व्यापक द्विपक्षीय वार्ता होगी. रक्षा सहयोग, ऊर्जा साझेदारी, व्यापार बढ़ोतरी और वैश्विक हालात पर दोनों नेताओं की चर्चा केंद्र में रहने की उम्मीद है.

भारत के लिए यह दौरा मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में रणनीतिक महत्व रखता है. दोनों देशों के बीच नए समझौते और साझेदारी आगे संबंधों को और मजबूत कर सकते हैं.

  • Dec 04, 2025 17:00 IST

    Putin India Visit Live Updates: रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव से मिले डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह

    Putin India Visit Live Updates:रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तीनों सेनाओं के सलामी गारद का निरीक्षण किया. रूसी रक्षा मंत्री आज बाद में मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

     

     



  • Dec 04, 2025 16:49 IST

    Putin India Visit Live Updates: प्रेसिडेंट पुतिन को रिसिव करने पीएम मोदी जा सकते हैं- सूत्र

    Putin India Visit Live Updates: जानकारी के मुताबिक, प्रेसिडेंट पुतिन का वेलकम करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर जाने वाले हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी खुद प्रेसिडेंट पुतिन का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो ये प्रोटोकॉल में कई सालों के बाद बदलाव देखा जाएगा. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

     



  • Dec 04, 2025 15:55 IST

    Putin India Visit Live Updates: एयरपोर्ट पर पुतिन का वेलकम करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

    Putin India Visit Live Updates: कुछ ही घंटों के बाद प्रसेडिंट पुतिन दिल्ली पहुंचने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रेसिडेंट पुतिन का वेलकम करने विदेश मंत्री एस जयशंकर एयरपोर्ट पर जाएंगे. 



Putin India Visit
Advertisment