/newsnation/media/media_files/2025/12/05/india-russia-business-forum-2025-12-05-17-34-52.jpg)
India-Russia Business Forum Photograph: (ANI)
India-Russia Business Forum: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस अहम मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली में संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. बैठक से पहले भारत और रूस ने हेल्थ, फूड सेफ्टी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने पोर्ट और शिपिंग सेक्टर में सहयोग को बढ़ाने के लिए भी MoU साइन किए. इसके साथ ही रणनीतिक आर्थिक क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत करने पर सहमति बनी.
भारत-रूस की आठ दशक पुरानी मजबूत दोस्ती- पीएम मोदी
संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक पड़ाव पार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भारत-रूस संबंधों को आठ दशक पुरानी मजबूत दोस्ती बताया, जो हमेशा भरोसे और आपसी सम्मान पर आधारित रही है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते समय की हर कसौटी पर खरे उतरे हैं. बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, विज्ञान और टेक्नोलॉजी सहित सभी अहम क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई.
#WATCH | Delhi: At the India-Russia Business Forum, PM Narendra Modi says, "...India is emerging as the world's skilled capital. Our young talent has the potential to meet global requirements. Given Russia's demographic and economic priorities, this partnership is extremely… pic.twitter.com/4IFpLi7BLF
— ANI (@ANI) December 5, 2025
2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमती
पीएम मोदी ने बताया कि भारत और रूस 2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मिनरल्स और सप्लाई चेन सुरक्षित रखने में रूस का सहयोग बेहद जरूरी है. इसके साथ ही यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को जल्द पूरा करने के प्रयासों पर भी बात आगे बढ़ी है. यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत हमेशा शांति का समर्थक रहा है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देता रहेगा.
पीएम ने की पुतिन की विजनरी लीडरशिप की तारीफ
वार्ता की शुरुआत में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत ‘न्यूट्रल’ नहीं, बल्कि ‘शांति’ के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने पुतिन की विजनरी लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत-रूस की दोस्ती मजबूत बनी हुई है. दूसरी ओर, राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की मेहमाननवाजी की सराहना की. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और भारतीय जनता का गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. पुतिन ने गुरुवार रात आयोजित डिनर के लिए भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: Putin India Visit: पीएम मोदी और पुतिन ने किन-किन मुद्दों पर की चर्चा? हैदराबाद हाउस में हुई थी द्विपक्षीय वार्ता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us