/newsnation/media/media_files/2025/08/14/operation-sindoor-1-2025-08-14-17-14-10.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (IG)
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय साहस और युद्ध कौशल का प्रदर्शन करने वाले भारतीय वायु सेना के नौ बहादुर अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित किया है. इसके साथ ही, भारतीय सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया
ऑपरेशन सिंदूर, 7 मई को किया गया एक सटीक एयर स्ट्राइक था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस आतंकी हमले के बाद खुफिया रिपोर्टों के आधार पर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुदीरके और बहावलपुर में स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया, जहां 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई.
इन जवानों ने आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
इस साहसी मिशन में शामिल रहे वायुसेना के वीर अधिकारी हैं. ग्रुप कैप्टन रंजीत सिंह सिंधू, ग्रुप कैप्टन मनीष अरोरा, ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी, ग्रुप कैप्टन कुणाल कुर्ला, विंग कमांडर जॉय चंद्रा, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार, स्क्वाड्रन लीडर सिद्धान सिंह, स्क्वाड्रन लीडर रिज़वान मलिक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर सिंह ठाकुर.
इसके अलावा, दो वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वीरता पुरस्कार विजेताओं की सूची में 4 कीर्ति चक्र, 4 वीर चक्र और 8 शौर्य चक्र शामिल हैं. वहीं, भारतीय वायुसेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायुसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया.
Nine Indian Air Force officers, including fighter pilots who targeted terrorist groups’ headquarters in Muridke and Bahawalpur and Pakistan military assets in the Operation Sindoor awarded the Vir Chakra - the third highest wartime gallantry medal. https://t.co/yz3y4OTJs9pic.twitter.com/IXLoguOUTe
— ANI (@ANI) August 14, 2025
स्वतंत्रता दिवस पर दो वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वीरता पुरस्कार विजेताओं की सूची में 4 कीर्ति चक्र, 4 वीर चक्र और 8 शौर्य चक्र शामिल हैं: भारतीय सेना के अधिकारी pic.twitter.com/l9t6efAHO3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया, जिनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में भाग लिया था। वे अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं जिन्होंने S-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों… pic.twitter.com/Z0svHgBqDo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को बनाया सफल
इन अफसरों ने अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में, पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र को चकमा देते हुए, दुश्मन के ठिकानों पर बमबारी की और सुरक्षित लौटकर अपने मिशन को ऐतिहासिक सफलता में बदल दिया. ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता का परिचायक बना, बल्कि इसने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरकार द्वारा इन जांबाज़ों को वीर चक्र प्रदान करना, उनकी वीरता और बलिदान को देश की ओर से सर्वोच्च सम्मान देने का प्रतीक है. यह कदम आने वाले समय में भारतीय सेनाओं के मनोबल को और ऊंचा उठाएगा.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद किए गए देश के कई एयरपोर्ट, 10 मई तक इन शहरों ने उड़ान नहीं भरेंगे विमान