नेपाल में हिंसक भीड़ ने भारतीय श्रद्धालुओं पर किया हमला, कई लोग घायल

नेपाल में हिंसक भीड़ ने भारतीय तीर्थयात्रियों पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि ये तीर्थयात्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करके भारत लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.

नेपाल में हिंसक भीड़ ने भारतीय तीर्थयात्रियों पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि ये तीर्थयात्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करके भारत लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.

author-image
Ravi Prashant
New Update
NEPAL PROTEST NEWS

हिंसक भीड़ ने तीर्थयात्रियों पर किया अटैक (फाइल फोटो) Photograph: (sm)

नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के रहने वाले भारतीय श्रद्धालु, जो पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे, हमले का शिकार हो गए. श्रद्धालु यूपी नंबर की बस में सवार होकर भारत लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक भीड़ ने बस को निशाना बनाया.

Advertisment

जैसे-तैसे बस पहुंचा बॉर्डर

हमलावरों ने पहले बस पर पथराव किया, जिससे खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. इसके बाद उपद्रवियों ने बस के भीतर घुसकर यात्रियों से मारपीट और लूटपाट की. किसी तरह ड्राइवर बस को लेकर नेपाल सीमा पार कर यूपी के महाराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर तक पहुंचा. बस की हालत बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही है. इस हमले में 8 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मौके पर नेपाली सेना के जवान मदद के लिए पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

200 तेलुगु लोग फंसे हुए हैं

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने चिंता जताई है. उन्होंने बुधवार को ही बताया था कि दंगा प्रभावित नेपाल में करीब 200 तेलुगु लोग फंसे हुए हैं और उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

बता दें कि नेपाल इन दिनों भीषण संकट से गुजर रहा है. बीते सोमवार और मंगलवार को राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़क उठा. प्रदर्शन इतना उग्र हुआ कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. हालात काबू से बाहर होने पर नेपाली सेना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाया. 

बॉर्डर इलाके में अलर्ट मोड पर BSF

दो दिनों की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1300 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालात बिगड़ने के बाद नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. फिलहाल नेपाल से सटे सभी बॉर्डर इलाकों में बीएसएफ जवान अलर्ट मोड पर हैं. 

ये भी पढ़ें- दोस्तों की वजह से चलती ट्रेन से कूदी 'प्यार का पंचनामा 2' की एक्ट्रेस, कहा- 'दर्द हो रहा है'

Pashupatinath Mandir nepal Pashupatinath Temple Nepal news Pashupatinath Nepal News in hindi nepal protest Nepal protests
Advertisment