Vice President Election: नौ सितंबर को देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग होने वाली है. पक्ष और विपक्ष इसके लिए अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए जुगत में भिड़े हुए हैं. इस बीच विपक्षी खेमे से खबर आ रही है कि वे किसी गैर-कांग्रेसी को वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट अनाउंस कर सकती है. इस फैसले के पीछे कांग्रेस संकेत देना चाहती है कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. विपक्ष कोे लग रहा है कि ऐसा करके वे भाजपा विरोधी वोटों को अपनी ओर मोड़ सकते हैं.
Vice President Election: किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की हो रही है चर्चा?
गुरुवार को विपक्षी खेमे की बैठक हई थी. बैठक के बाद एक विपक्षी नेता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम पिछले चुनाव वाली गलती को दोहरा नहीं सकते हैं. बता दें, उस वक्त संसद की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा का समर्थन करने से मना कर दिया था.
ये खबर भी पढ़ें- Vice President Election: नौ सितंबर को होगा उप राष्ट्रपति चुनाव, 31 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख; जानें कब आएगा नतीजा
Vice President Election: राहुल गांधी के आवास पर हुई थी डिनर पार्टी
गुरुवार को विपक्षी नेता राहुल गांधी के घर पर आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, उद्धव ठाकरे, डेरेक ओ ब्रयान और फारुख अब्दुल्ला सहित 14 वरिष्ठ विपक्षी नेता शामिल हुए थे. बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हुई.
Vice President Election: क्या टीएमसी भी उतारेगी अपना उम्मीदवार?
एक विपक्षी नेता ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव में टीएमसी ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. हाल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडी गठबंधन सामूहिक रूप से फैसला करेगा.
ये खबर भी पढ़ें- Vice President Election: कौन बन सकता है विपक्ष का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, सात जुलाई को हो सकता है तय
Vice President Election: एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि इंडी गठबंधन एकसाथ चुनाव लड़ेगा. हालांकि, बैठक में कुछ नेताओं ने कहा कि एनडीए के पास इस चुनाव को जीतने के लिए भरपूर संख्याबल है.