/newsnation/media/media_files/2025/08/28/vande-bharat-coaches-increased-2025-08-28-20-15-56.jpg)
Vande Bharat Photograph: (NN)
Vande Bharat News: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलवे ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कर दी हैं. यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच चलाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस ट्रेन की औपचारिक शुरुआत 18 से 20 जनवरी के बीच हो सकती है. ट्रेन के ट्रायल पहले ही पूरे किए जा चुके हैं.
कितना रहेगा किराया
किराए की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर में यात्रियों को तीन श्रेणियों में सफर करने का विकल्प मिलेगा. थर्ड एसी का किराया 2300 रुपये तय किया गया है, जिसमें भोजन भी शामिल होगा. वहीं सेकंड एसी में यात्रा करने के लिए 3000 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3600 रुपये किराया देना होगा. यह किराया यात्रियों को किफायती और लग्जरी सफर का अनुभव देने के लिहाज से तय किया गया है.
कितनी है ट्रेन की रफ्तार
ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़कर अपनी बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रेन के अंदर रखे पानी से भरे गिलास तक नहीं छलके, जिससे इसकी स्मूथ राइड का अंदाजा लगाया जा सकता है. रेलवे का दावा है कि यह ट्रेन मौजूदा साधारण ट्रेनों के मुकाबले गुवाहाटी से कोलकाता का सफर करीब 3 घंटे कम समय में पूरा करेगी.
हवाई यात्रा से तुलना क्या दिखा नतीजा
अगर हवाई यात्रा से तुलना करें तो विमान से इस रूट पर करीब 1 घंटा 54 मिनट का समय लगता है, लेकिन किराया 4500 से 8000 रुपये तक पहुंच जाता है. ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कम कीमत में आरामदायक और सुरक्षित विकल्प बनकर उभरेगी.
सुरक्षा के लिहाज से भी खास
सुरक्षा के लिहाज से भी यह ट्रेन बेहद खास है. इसमें एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली को भी शामिल किया गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका काफी कम हो जाती है. इस रूट पर हाथियों और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए विशेष सेंसर भी लगाए गए हैं, जो 300 मीटर पहले ही लोको पायलट को अलर्ट कर देंगे.
पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस ट्रेन का उद्घाटन किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को देश के अन्य राज्यों और रूट्स पर भी शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Sleeper Train: इस दिन से चलेगी वंदे भारत स्लीपर, कितना किराया? किन शहरों के बीच चलेगी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us