Vande Bharat Sleeper Train: इस दिन से चलेगी वंदे भारत स्लीपर, कितना किराया? किन शहरों के बीच चलेगी?

वंदे भारत स्लीपर से अब पर्दा उठ चुका है. लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे. पहली वंदे भारत ट्रेन जो है वह असम के गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी और इसका किराया भी  अब सामने आ चुका है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

वंदे भारत स्लीपर से अब पर्दा उठ चुका है. लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे. पहली वंदे भारत ट्रेन जो है वह असम के गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी और इसका किराया भी  अब सामने आ चुका है.

वंदे भारत स्लीपर से अब पर्दा उठ चुका है. लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे. पहली वंदे भारत ट्रेन जो है वह असम के गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी और इसका किराया भी  अब सामने आ चुका है. अगर थर्ड एसी की बात करें तो ₹2300 रखा या है विद फ़ूड. इसके अलावा अगर आप सेकंड एसी में सफर करना चाहते हैं तो उसका किराया ₹3000 रखा गया है और फर्स्ट एसी में अगर आप सफर करना चाहते हैं तो ₹3600 किराया आपको चुकाना होगा. 

Advertisment

पहली शुरुआत जो है माना यह जा रहा है कि 18 से 20 जनवरी के बीच हो सकती है. ट्रेन के ट्रायल पहले हो चुके हैं. इसकी मूवमेंट है काफी स्मूथ है. उत्तर भारत के में भी माना जा रहा है कि जल्द इस तरह की ट्रेन दस्तक दे सकती है. कुछ और रूट्स पर इसको चलाने की बात की जा रही है.

माना जा रहा है कि 12 ट्रेनें के साथ वंदे भारत स्लीपर को चलाया जाएगा. उनको अलग-अलग स्टेट्स में  चलाया जाएगा. इससे फायदा कितना होगा? इससे फायदा यह होगा कि जो असम से गुवाहाटी से कोलकाता के बीच ट्रेन से सफर करना चाहते थे. उनका समय बचेगा. बताया जा रहा है कि 3 घंटे पहले यह आपको आपके गंतव्य तक यानी कोलकाता तक या फिर गुवाहाटी तक पहुंचा देगी, जिससे लोगों का काफी ज्यादा समय बचेगा. 

Vande Bharat
Advertisment