संभल के चंदौसी में खुदाई से न‍िकल रहा राजा जगत कुमार का रन‍िवास, 18 घंटे से लगे हैं बुलडोजर

मामला संभल से महज पच्चीस किलोमीटर दूर चंदौसी नगर पालिका का है.जहां प्रशासन ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम को बाबली कुआं खाली कराने के लिए निर्देश द‍िए हैं.

मामला संभल से महज पच्चीस किलोमीटर दूर चंदौसी नगर पालिका का है.जहां प्रशासन ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम को बाबली कुआं खाली कराने के लिए निर्देश द‍िए हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Sambhal news

संभल में खुदाई में न‍िकल रहा राजा जगत कुमार का रन‍िवास, 18 घंटे से लगे हैं बुलडोजर Photograph: (Social Media )

संभल में मुस्‍ल‍िम बस्‍ती में श‍िव मंद‍िर के सामने आने के बाद अब यूपी में संभल का ज‍िला प्रशासन एक्शन में आ गया है और आसपास की जगहों पर अगर ऐसी चीजें म‍िल रही हैं तो एक्‍शन ले रहा है. संभल के पास चंदौसी में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.बाबली कुआं की शिकायत पर डीएम का बड़ा रिएक्शन आया है. डीएम ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम को कुएं को खाली कराने का न‍िर्देश द‍िया है. 18 घंटे से लगातार कुएं की खुदाई के लिए बुलडोजर चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today का विंटर ऑफर! दबंग शीतलहर को रखेंगे काबू में Warm Blankets For Winter, आ रहे 68% डिस्काउंट पर

मामला संभल से महज पच्चीस किलोमीटर दूर चंदौसी नगर पालिका का है.जहां प्रशासन ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम को बाबली कुआं खाली कराने के लिए निर्देश द‍िए हैं. शनिवार से ही कुएं को खाली कराने के लिए दो बुलडोजर व ट्रैक्टर चलाये जा रहे हैं.कुएं को खाली कराकर जीर्णोद्धार कराया जायेगा. रव‍िवार को भी कुएं को खोदना जारी रहा और इससे हमारी पुरानी व‍िरासत सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

आराम के ल‍िए आते थे राजा 

स्थानीय लोगो के मुताबिक, यह बाबली कुआं प्राचीन समय मे राजा जगत कुमार का था जहां राजा अपनी पत्नी के साथ आते थे.यह जगह तत्कालीन समय मे बहुत आनंददायक होती थी जहां नीचे दो से तीन मंजिला गहराई थी. वहां जाकर राजा आराम करते थे. जब पूरी तरह से खुदाई हो जाएगी, तब पूरा सच बाहर आ ही जाएगा.

चारों तरफ बने थे एक दर्जन से ज्‍यादा गेट 

नगरवासियों  ने बताया इसमें चारों तरफ खाली जगह है जो कुएं का परिक्रमा मार्ग है. इसमें चारों तरफ से अंदर की तरफ एक दर्जन से ज्यादा गेट हैं. वहां पहले हम लोग लुका छिपी खेलते थे.राजस्थान व जयपुर मे ऐसे बहुत बाबली कुएं हैं लेकिन संभल मे दो-चार ही है. प्रशासन ने जो कार्रवाई की है वह बहुत सराहनीय है. प्रशासन का धन्यवाद देते है जो पुराने स्मारक को खाली कराया जा रहा है.

national news Uttar Pradesh up news in hindi hindi National News In Hindi up news in hindi latest news in Hindi national news hindi news excavation trending national news latest news in hindi google news in hindi Sambhal chandausi latest national news Sambhal Babli Excavation
      
Advertisment