US Deports: 487 और भारतीयों को डिपोर्ट करेगा अमेरिका, अब तक 298 लोगों की जानकारी सामने आई

US Deports: अमेरिका अवैध रूप से 487 और भारतीयों को डिपोर्ट करने वाला है. अमेरिका ने अब तक 298 लोगों की जानकारी भारत से साझा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे नागरिकों के साथ दोबारा दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए हम अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vikram Misri  2

Vikram Misri, For. Sec. (File)

US will Deport 487 person: अमेरिका अवैध रूप से देश में रह रहे लोगों को डिपोर्ट कर रहा है. अवैध अप्रवासी भारतीयों का एक जत्था भारत पहुंच चुका है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका ने 487 और अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत डिपोर्ट करने के लिए चिन्हित किया है. 298 लोगों के बारे में अमेरिका ने अब तक जानकारी साझा की है.  

Advertisment

अमेरिका ने चार फरवरी को देश में रह रहे 104 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट किया था. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे बताया कि इस बात का अब ख्याल रखा जाएगा कि भारतीयों को भेजते वक्त किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए. भारत ने पहले जत्थे में भारत पहुंचे लोगों को बेड़ियों में बांधने का मुद्दा अमेरिका के अधिकारियों के सामने उठाया. मिस्री ने कहा कि निर्दोष लोगों को गुमराह करके अवैध रूप से अमेरिका भेजना गलत है. ये कैंसर जैसी बीमारी है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 

2012 से डिपोर्ट किए जा रहे हैं नागरिक

विदेश सचिव ने कहा कि डिपोर्टेशन कोई नई चीज नही हैं. एक दिन पहले संसद में विदेश मंत्री जयशंकर ने भी बताया था कि डिपोर्टेशन 2012 से किया जा रहा है. पहली बार ऐसा नहीं हुआ है. संसद में जयशंकर ने कहा था कि हर देश का दायित्व है कि अगर उनके देश के नागरिक विदेश में रहते मिलते हैं तो उन्हें वापस बुलाए.  

ये खबरें भी पढ़ें- US: ‘आगे दुर्व्यवहार न हो इसलिए हम US के संपर्क में’, जंजीर बांधकर भारतीयों को डिपोर्ट करने पर बोले जयशंकर

अमेरिकी डिटेंशन सेंटर्स में क्षमता से अधिक लोग

अमेरिका के डिटेंशन सेंटर की मानें तो उनके डिटेंशन सेंटर में क्षमता के मुकाबले 109 प्रतिशत लोग ज्यादा है. डिटेंशन सेंटर की क्षमता 38,521 बिस्तरों की हैं पर सेंटर में 42 हजार अवैध अप्रवासी हैं.  

अब इन 20 देशों में नहीं जा सकते 

बता दें, डिपोर्ट किए गए 104 लोगों के बायोमीट्रिक स्कैन लिए गए है. अब ये लोग भविष्य में वैध दस्तावेज लेकर भी अमेरिका नहीं जा पाएंगे. इनको अब वीजा ही नहीं मिलने वाला है. अमेरिका के साथ-साथ 104 लोग अब ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य 20 देशों की भी यात्रा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि ये 20 देश अमेरिका की विदेश नीति ही फॉलो करते हैं. 

 

 

 

 

US INDIA
      
Advertisment