US-Indo Relations: अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आने वाले हैं. वेंस डोनाल्ड ट्रंप के बहुत खास माने जाते हैं. वेंस के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज भी भारत आएंगे. उम्मीद है कि दोनों नेता 21 अप्रैल को नई दिल्ली आ सकते हैं. बता दें, वेंस-वॉल्ट्ज का भारत आना कई मायनों में अहम माना जा रहा है. क्योंकि, उनका दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ का बोझ डाल दिया है.
उम्मीद है कि ये वेंस की एक निजी यात्रा है. बावजूद इसके वे आधिकारियों कार्यों में शामिल होंगे. हालांकि, वॉल्ट्ज की यात्रा पूर्ण रूप से आधिकारिक होगी. वे भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे. उम्मीद है कि वेंस और वॉल्ट्ज दोनों ही नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
टैरिफ पॉलिसी पर क्या बोले अमित शाह
अमेरिका और भारत के बीच वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी है. हाल में देश के गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया था कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का भारत पर क्या असर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा था कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. भारतीयों को बाहरी दवाब से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे दवाबों को झेलने के काबिल है. शाह ने इशारों मे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ज्यादा लचीली है. हमारा निर्यात दूसरे देशों में बढ़ सकता है. इसलिए किसी भी भारतीय को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US Tariff: ‘अमेरिका नहीं तो दूसरे देशों में निर्यात बढ़ाएगा भारत’, ट्रंप की टैरिफ नीति पर बोले अमित शाह
जयशंकर-गोयल ने अमेरिका से बात करने की बात कही
एक बार टैरिफ नीति के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते खुले हुए हैं. हम ट्रंप प्रशासन के साथ जल्द ही इस बारे में बात करेंगे. कुछ ऐसा ही जवाब केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिया था. उन्होंने कहा कि टैरिफ को लेकर भारत अमेरिका से बात करेगा.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- Donald Trump: ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका को झटका, इस भारतीय कंपनी ने अपनी लग्जरी कारों की सप्लाई रोकी