/newsnation/media/media_files/2026/01/14/india-issues-advisory-for-indian-in-iran-2026-01-14-16-09-14.jpg)
US Iran Tension: ईरान में तेजी से बदलते राजनीतिक और सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है. इसमें ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल देश छोड़ने की अपील की गई है. सरकार का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में वहां रहना जोखिम भरा हो सकता है.
Advisory for Indian nationals regarding travel to Iran
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 14, 2026
🔗 https://t.co/6nSHTg45Bupic.twitter.com/JWK1xC8EQO
किन भारतीयों को दी गई खास सलाह?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ईरान में रह रहे छात्र, धार्मिक यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को बिना देर किए सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करना चाहिए. एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हालात किसी भी समय और बिगड़ सकते हैं, इसलिए इंतजार करना ठीक नहीं होगा.
कैसे छोड़ें ईरान?
भारत सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे कमर्शियल फ्लाइट्स उपलब्ध होने पर उनका उपयोग करें. इसके अलावा, जहां हवाई सेवाएं संभव न हों, वहां स्थानीय या वैकल्पिक परिवहन साधनों के जरिए भी ईरान से बाहर निकलने की कोशिश करें. नागरिकों को अपने यात्रा दस्तावेज तैयार रखने और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/14/advisory-by-india-2026-01-14-16-14-49.jpg)
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भारतीय नागरिकों से +98 9128109115; +98 9128109109, +98 9128109102 और +98 9932179359 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. सहायता के लिए ईमेल cons.tehran@mea.gov.in भी जारी किया गया है.
दूतावास से संपर्क में रहने की अपील
सरकार ने यह भी कहा है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास या कांसुलेट से लगातार संपर्क बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह एडवाइजरी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जारी की गई है.
यह भी पढ़ें - Explainer: क्या इरफान की फांसी के ऐलान से खामेनेई ने लिख दी, ईरान में तख्तापलट की इबारत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us