'एक महान और निजी मित्र', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत-पदनामित सर्जियो गोर

अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात "अविश्वसनीय" रही और उन्होंने कहा कि दोनों ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात "अविश्वसनीय" रही और उन्होंने कहा कि दोनों ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

author-image
Mohit Saxena
New Update
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (social media)

अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘‘एक महान और निजी मित्र’’ मानते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी गोर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर ये टिप्पणी की. गोर प्रबंधन एवं संसाधन के करीबी सहयोगी गोर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की. गोर, प्रबंधन एवं संसाधन उप सचिव माइकल जे.रिगास के साथ छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं. यहां पर वे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने गोर ऑन एक्स के साथ अपनी बैठक के बारे में भी लिखा और कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिकी राजदूत के पद   पर नियुक्ति से भारत-अमेरिका साझेदारी और मजबूत होगी. 

Advertisment

साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की

मोदी ने कहा, "भारत में अमेरिका के राजदूत-पदनामित सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए उन्हें खुशी हुई. मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा." गोर    ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी "अविश्वसनीय बैठक" हुई और उन्होंने कहा कि दोनों ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. मोदी के अलावा, गोर ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की. द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की.

जनवरी में परिचय पत्र को प्रस्तुत करेंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोर, जो जनवरी में ही अपने परिचय पत्र को प्रस्तुत करेंगे. औपचारिक रूप से राजदूत का पदभार ग्रहण करेंगे. इस यात्रा को अमेरिकी प्रशासन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है. गोर ने बीते माह अमेरिकी सीनेट में कहा था, "भारत दुनिया में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है और एक रणनीतिक साझेदार है. इसका भविष्य का क्षेत्र और उससे आगे के क्षेत्र को आकार देगा."

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दी सीधी चुनौती, इस सीट से चुनाव लड़ने का दिया संकेत

Newsnationlatestnews newsnation US Ambassador PM modi
Advertisment