Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दी सीधी चुनौती, इस सीट से चुनाव लड़ने का दिया संकेत

Bihar Election 2025: किशोर ने अपने बयान में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो तेजस्वी को दो सीटों से उतरना पड़ेगा.

Bihar Election 2025: किशोर ने अपने बयान में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो तेजस्वी को दो सीटों से उतरना पड़ेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prashant Kishor comment tejashwi yadav

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए संकेत दिया कि वे राघोपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह वही सीट है जिसे लंबे समय से लालू प्रसाद यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है.

Advertisment

प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं राघोपुर जा रहा हूं. वहां के लोगों से मिलकर उनकी राय लूंगा. हमारी पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में राघोपुर समेत कई सीटों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.'

तेजस्वी को राहुल गांधी की याद दिलाई

किशोर ने अपने बयान में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो तेजस्वी को दो सीटों से उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था.' किशोर का इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव की ओर था, जब भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट पर मात दी थी.

लालू परिवार का पारंपरिक गढ़

राघोपुर सीट बिहार की राजनीति में बेहद अहम मानी जाती है. इस सीट से लालू प्रसाद यादव दो बार विधायक रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने तीन बार जीत दर्ज की. दोनों ही मुख्यमंत्री रहते हुए राघोपुर से विधानसभा पहुंचे थे. उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी 2015 और 2020 के चुनावों में यहां से जीत दर्ज की थी और उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष रहे हैं.

जन सुराज ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची

इसी बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस सूची में 51 नाम शामिल हैं, जिनमें समाज के हर वर्ग से उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इनमें 11 पिछड़े वर्ग से, 17 अतिपिछड़े वर्ग से, 9 अल्पसंख्यक समुदाय से और बाकी सामान्य वर्ग से हैं.

प्रमुख नामों में कई चर्चित चेहरे

सूची में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय, पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा, पूर्व कुलपति के.सी. सिन्हा, डॉ. अमित कुमार दास, शशि शेखर सिन्हा और लाल बाबू प्रसाद जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को भी टिकट मिला है. तीसरे जेंडर समुदाय से प्रीति किन्नर को भी उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: INDIA गठबंधन से अलग होकर AIMIM मैदान में, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

Tejashwi yadav prashant kishor Bihar Election 2025 Bihar Politics Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment