दहेज-प्रताड़ना के चक्कर में नहीं बल्कि इस वजह से शादी के सात महीने के बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर ली है. वजह आपको हैरान कर देगी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. आइये पढ़ते हैं पूरी खबर.

उत्तर प्रदेश की एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर ली है. वजह आपको हैरान कर देगी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. आइये पढ़ते हैं पूरी खबर.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Police File

UP Police (File)

उत्तर प्रदेश में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर लिया. सुसाइड किसी दहेज या प्रताड़तना से परेशान होकर नहीं किया है. सुसाइड का कारण आपको हैरान कर देगा. दरअसल, नवविवाहिता के पति ने उसे रील बनाने के लिए मबना कर दिया. इसी वजह से वह आहत हो गई और ट्रेन के सामने कूदकर उसने अपनी जान दे दी. रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला. शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना महोबा जिले की है. 

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला 

मोहबा शहर के जुखा इलाके का रहने वाले शफीक अंडे का ठेला लगाता था. वह किराये के मकान में रहता था. सात महीने पहले उसके घर में शादी की शहनाई बजी थी. पत्नी जुलैखा की उम्र महज 20 साल थी. दोनों के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच रील बनाने को लेकर विवाद होने लगा. विवाद भी हर रोज. शादी के बाद जुलैखा पति को कम समय देती थी और इंस्टाग्राम पर फिल्मी गानों में रील बनाती थी. रील बनाना शफीक को पसंद नहीं था.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, सेमी हाईस्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे फेज का करेंगे उद्घाटन

इस वजह से हुई लड़ाई

एक रात शफीक ठेला बढ़ाकर घर आया. तो उसने देखा कि पत्नी खाना बनाने की बजाए इंस्टाग्राम पर रील बना रही है. उसने रील बनाने के लिए मना किया तो दोनों में बहस छिड़ गई. दोनों खाना खाने के बाद सोने चले गए. थोड़ी देर बाद शफीक ने देखा कि पत्नी बगल में नहीं है. उसने देखा तो घर में भी पत्नी नहीं मिली. सुबह तक पत्नी नहीं मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Muslim Population: भारत में तेजी से बढ़ रही है मुसलमानों की आबादी, औसतन तीन बच्चे पैदा कर रही मुस्लिम महिला

पुलिस मामले की जांच में जुटी

काफी मश्क्कत के बाद पुलिस को महोबा-खजुराहो ट्रैक पर एक लाश मिली. लाश क्षत-विक्षत थी. लाश की शिनाख्ती जुलैखा के रूप में हुई. शफीक ने कहा कि रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर उसने अपनी जान दे दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ration Card KYC Online: घर बैठे इस तरह से दो मिनट में ऑनलाइन करें ई-केवाईसी, अपना राशन कार्ड रद्द होने से बचाएं

UP News UP
      
Advertisment