UP Flood Update: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से अब तक 21 जिलों के 48 तहसीलें इसकी चपेट में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश के बाद अधिकारी अपने जिलों में बाढ़ की स्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रदेश के 57 जिलों में एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमों को तैनात किया गया है.
इन जिलों में बाढ़ का सबसे अधिक प्रभाव
राज्य सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर, भदोही, फर्रुखाबाद, कासगंज शामिल हैं. बता दें कि इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं.
आठ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक आठ लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. प्रभावित जिलों में कई बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां अब तक हजारों से ज्यादा लोग शरण ले चुके हैं. कई इलाकों में गांवों और मोहल्लों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है.
बाढ़ से मौतें और नुकसान
बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं. सीतापुर, हरदोई, बलिया, वाराणसी और अमेठी में दीवार गिरने और डूबने की घटनाओं में लोगों की जान गई है. कुल 343 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 4,000 हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. कई गांवों में पानी भर जाने से लोग पलायन कर रहे हैं.
राहत कार्य जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की समीक्षा करते हुए कई कदम उठाए हैं. राहत कार्यों के लिए अब तक 493 नावों और मोटरबोट्स से मदद दी गई है. 6,500 खाद्यान्न पैकेट और 76,000 से अधिक लंच पैकेट बांटे गए हैं. आपको बता दें कि बाढ़ की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में हालात गंभीर हैं. सरकार राहत कार्यों में जुटी है, लेकिन अब भी हजारों लोग मदद के इंतजार में हैं.
ये भी पढ़ें: Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को किया गया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है वजह?
ये भी पढ़ें: PM मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच द्विपक्षीय वार्ता आज, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा